
टोयोटा फॉर्च्यूनर के किफायती वर्जन पर चल रहा काम, ये फीचर्स मिलने की उम्मीद
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा इस समय टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV के किफायती वर्जन पर काम कर रही है। कंपनी ने इस गाड़ी को टोक्यो मोबिलिटी शो में भी पेश किया था।
जानकारी के अनुसार, कंपनी इस गाड़ी में नए प्लेटफॉर्म और नए इंजन का इस्तेमाल करेगी, जिससे इसकी कीमतें कम होने की उम्मीद है। इसका लुक काफी हद तक मौजूदा फॉर्च्यूनर के समान ही होगा।
आइये जानते हैं कि इस गाड़ी में क्या कुछ मिलने की उम्मीद है।
लुक
नए IMV-O प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी किफायती फॉर्च्यनर
टोयोटा ने अपनी आगामी SUV के लिए नया IMV-0 फॉर्च्यूनर बनाया है। इसे मौजूदा IMV प्लेटफॉर्म को अपडेट करके बनाया गया है, जिस पर फॉर्च्यूनर, हिलक्स और इनोवा क्रिस्टा जैसी कुछ लोकप्रिय मॉडल बने हैं।
इसके अलावा आगामी फॉर्च्यनर का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान हो सकता है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ हेडलैंप और टेललैंप जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
साथ ही गाड़ी में मस्कुलर बोनट और अलॉय व्हील्स की सुविधा होगी।
पावरट्रेन
इनोवा के इंजन का किया जा सकता है इस्तेमाल
कंपनी ने अभी तक नई फॉर्च्यूनर के पावरट्रेन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी फॉर्च्यूनर को मौजूदा 2.8-लीटर डीजल इंजन के बजाय इनोवा के छोटे 2.4-लीटर इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।
यह इंजन करीब 147.2bhp की अधिकतम पावर और 343Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन को भी शामिल किया जा सकता है।
केबिन
टोयोटा फॉर्च्यनर में मिलेंगे ये फीचर्स
आगामी टोयोटा फॉर्च्यूनर में हेड-अप डिस्प्ले के साथ बड़ा ड्यूल-टोन केबिन दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 3-स्पोक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील की सुविधा मिलेगी।
कार में कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध हो सकता है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में मल्टीपल एयरबैग, लेन डिपार्चर वार्निंग और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं। साथ ही इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलेगी।
जानकारी
क्या होगी नई टोयोटा फॉर्च्यनर की कीमत?
आगामी किफायती टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 25 से 30 लाख रुपये के बीच होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
टोयोटा ने फॉर्च्यूनर को 2009 में लॉन्च किया था। हालांकि, वैश्विक बाजार में इसकी बिक्री 2004 से हो रही है। उस समय कंपनी ने इसे मात्र 18.82 लाख रुपये में उतारा था।
फॉर्च्यूनर ने 14 साल में 2 लाख से अधिक यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 2009 में लॉन्च हुई फॉर्च्यूनर की पहली 1 लाख यूनिट्स बिकने में 7 साल का समय लगा। इसके बाद साल 2022 तक इसकी अगली 1 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई।