मारुति सुजुकी करेगी लाइनअप का विस्तार, पाइपलाइन में हैं ये गाड़ियां
दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारत में सबसे अधिक गाड़ियां की बिक्री करती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कई दमदार हाइब्रिड और CNG गाड़ियां मौजूद हैं। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने एक नई सब-कॉम्पैक्ट SUV मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को देश में लॉन्च किया था। इसे खूब पसंद किया जा रहा है। अब कंपनी अपनी लाइनअप में कुछ नई गाड़ियां जोड़ने की योजना बना रही है। आइये उन गाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्हे कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी।
मारुति सुजुकी जिम्नी
मारुति सुजुकी अपनी जिम्नी SUV को भी जल्द ही लॉन्च करने वाली है। देश में इसे महिंद्रा थार को टक्कर देने के लिए उतारा जा रहा है। कंपनी ने जनवरी में ही इस गाड़ी को आधिकारिक तौर से पेश किया था। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई थी। बता दें कि वर्तमान में इसकी 30,000 से भी अधिक यूनिट्स बुक हो चुकी हैं। इसमें 1.5 लीटर का चार सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है।
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित नई MPV
मारुति सुजुकी अगले 2 महीने में भारतीय बाजार में एक नई MPV कार लॉन्च करेगी। यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस आधारित 3-पंक्ति वाली कार होगी। सेगमेंट में इसे सबसे ऊपर रखा जाएगा। यह एक हाइब्रिड कार होगी और कंपनी हर महीने इसकी 10,000 यूनिट्स बनाएगी। इसमें दो इंजनों के विकल्प मिल सकते हैं। पहला इसमें 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें "डायरेक्ट शिफ्ट" CVT गियरबॉक्स है। दूसरा इसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप मिल सकता है।
नई 7-सीटर SUV
रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा XUV700 को टक्कर देने के लिए मारुति एक नई 7-सीटर SUV भी लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि कंपनी पिछले साल लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को ही 7-सीटर वेरिएंट में उतार सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी इसे हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च करेगी। साथ ही यह हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भारत की पहली 7-सीटर गाड़ी होगी।
नई जनरेशन स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक कार को भी अपडेट करने वाली है। इस गाड़ी को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें कई बदलाव किए जा रहे हैं। मौजूदा स्विफ्ट की तुलना में यह ज्यादा मस्कुलर होगी। इसमें शार्प स्टाइल, बेहतर फीचर्स और मौजूदा वर्जन की तुलना में बेहतर सुरक्षा फीचर्स को शामिल किया जाएगा। इसमें 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगी।
नई जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर
कंपनी नई जनरेशन की मारुति सुजुकी डिजायर को साल के अंत तक उतार सकती है। इसमें नए LED हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील-आर्च, चारों ओर काले प्लास्टिक की क्लैडिंग रूफ रेल, आगे और पीछे की तरफ नए बंपर, स्किड प्लेट्स और रूफ रेल दिए जा सकते हैं। गाड़ी को 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगी। यह इंजन 127bhp की पावर और 235Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।