Page Loader
मारुति ला रही स्विफ्ट का 'स्पोर्ट वर्जन', अगले साल तक दे सकती है भारत में दस्तक
जल्द आने वाला है मारुति स्विफ्ट का स्पोर्ट वजर्न

मारुति ला रही स्विफ्ट का 'स्पोर्ट वर्जन', अगले साल तक दे सकती है भारत में दस्तक

Apr 21, 2022
07:30 pm

क्या है खबर?

जापानी कार निर्माता मारुति सुजुकी एक नई कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है, जो अगली पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट का 'स्पोर्ट' वर्जन होगा। स्विफ्ट का अगली पीढ़ी का वर्जन वर्तमान समय में विकास में है और इस साल के अंत में आधिकारिक तौर पर पेश किए जाने की उम्मीद है। वहीं, इसके स्पोर्ट वर्जन को 2024 में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि वर्तमान पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट ने दिसंबर, 2016 में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी।

डिजाइन

रेगुलर स्विफ्ट से अलग होगा लुक

लुक की बात करें तो इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए कई बदलाव किए जा रहे हैं। इस छोटी SUV में अलग-अलग हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हीलार्च, रूफ रेल, आगे और पीछे की तरफ रिडिजाइन किए गए बंपर, स्किड प्लेट्स और चारों ओर काले प्लास्टिक की क्लैडिंग होगी। वहीं, स्टैंडर्ड स्विफ्ट की तुलना में यह काफी ज्यादा मस्कुलर भी होगी। साथ ही इसमें शार्प स्टाइल, बेहतर उपकरण और मौजूदा वर्जन की तुलना में बेहतर सुरक्षा फीचर्स को शामिल किया जाएगा।

इंजन

मिलेगा 48V माइल्ड-हाइब्रिड इंजन सिस्टम

रिपोर्ट के अनुसार, नई क्रॉसओवर SUV 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगी। दूसरी तरफ मौजूदा मॉडल 1197cc के BS6 मानको को पूरा करने वाले 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो यह कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आती है।

मौजूदा मॉडल

भारत में पहले से मौजूद है कंपनी की एक स्पोर्टी कार

स्विफ्ट के नए वर्जन के आलवा मारुति के पास स्पोर्टी लुक में पहले से नई बलेनो कार बिक्री के लिए उपलब्ध है। बलेनो के लगभग सारे बॉडी पैनल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिससे यह पहले से ज्यादा बड़ी नजर आती है। इसका साइड लुक काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही दिखता है। पावरट्रेन के रूप में इसमें 1.2 लीटर के डुअलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

आगामी मॉडल्स

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

जानकारी के लिए बता दें कि मारुति भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है। इस साल मारुति ने अपनी बलेनो, वैगनआर और अर्टिगा फेसलिफ्ट को लॉन्च कर चुकी है। वहीं, कंपनी की कई गाड़ियां अभी भी पाइपलाइन में हैं। इसमें मारुति सुजुकी ऑल्टो फेसलिफ्ट, ब्रेजा फेसलिफ्ट, जिम्नी कार और मारुति-टोयोटा YFG जैसी कारें शामिल हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी को मारुति दो साल में कुल 10 नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है।