Page Loader
मारुति सुजुकी की नई MPV होगी इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित, अगले दो महीनों में होगी लॉन्च 
मारुति सुजुकी की नई MPV को अगले दो महीनों में लॉन्च किया जाएगा (तस्वीर: ट्विटर@Ertigabymaruti)

मारुति सुजुकी की नई MPV होगी इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित, अगले दो महीनों में होगी लॉन्च 

Apr 26, 2023
06:21 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी अगले 2 महीने में भारतीय बाजार में एक नई MPV कार लॉन्च करेगी। यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस आधारित 3-पंक्ति वाली कार होगी। कंपनी ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह अपने सेगमेंट में सबसे ऊपर होगी। मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच समझौते के तहत कई मॉडल्स में एक-दूसरे के डिजाइन और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। हाल ही में उतारी गई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हैडर ऐसे ही मॉडल हैं।

बयान 

नई MPV में मिलेगी दमदार हाइब्रिड तकनीक 

मारुति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने बताया कि नया 3-रो वाला मॉडल एक प्रीमियम पेशकश होगी, जिसकी हर साल कम से कम 10,000 यूनिट की बिक्री होगी। यह मजबूत हाइब्रिड तकनीक वाली कार होगी। बता दें, कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से ही मारुति सुजुकी अर्टिगा और XL 6 जैसे MPV मॉडल मौजूद हैं, लेकिन नई गाड़ी से बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। इसके अलावा, मारुति सुजुकी जिम्नी SUV को भी अगले महीने लॉन्च किया जाएगा।