मारुति और टोयोटा लॉन्च करेंगी ये 6 हाइब्रिड गाड़ियां, लिस्ट में फॉर्च्यूनर और स्विफ्ट भी शामिल
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हर सेगमेंट में नई गाड़ियां लॉन्च हो रही है और लोग इन्हें हाथों-हाथ खरीद रहे हैं। कार कंपनी मारुति सुजुकी इस साल कई गाड़ियां लॉन्च कर चुकी हैं। वहीं कंपनी की कुछ गाड़ियां अभी पाइपलाइन में हैं। टोयोटा भी अपनी लाइनअप का विस्तार कर रही है और कई नए उत्पाद लाने वाली है। आइये टोयोटा और मारुति की उन 6 हाइब्रिड गाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो जल्द लॉन्च हो सकती हैं।
क्या होती हैं हाइब्रिड गाड़ियां?
हाइब्रिड गाड़ियां दो तरह के पावरट्रेन से मिलकर बनी होती हैं। इसमें एक सामान्य ईंधन वाला इंजन होता है और दूसरी बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर होती है। इस तरह इन कारों को एक समय पर पेट्रोल या डीजल और दूसरे समय में इलेक्ट्रिक कार की तरह चलाया जा सकता है। भारत में अभी जो हाइब्रिड कारें मौजूद हैं वो लिक्विड फ्यूल के तौर पर पेट्रोल का इस्तेमाल करती हैं।
मारुति सुजुकी इनविक्टो: अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू
मारुति अपनी मारुति सुजुकी इनविक्टो MPV के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कार निर्माता इस गाड़ी को 5 जुलाई को पेश करेगी, जो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रीबैज मॉडल है। इसमें नया फ्रंट बंपर, नया ग्रिल, नए हेडलैंप और टेललैंप के साथ नए डिजाइन में अलॉय व्हील मिलेंगे। पावरट्रेन विकल्प के रूप में यह हाइब्रिड मोटर के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। वहीं इसमें सनरूफ, वेंटीलेटेड सीट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलने की उम्मीद है।
टोयोटा वेलफायर: अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये से शुरू
टोयोटा जल्द ही अपनी नई जनरेशन की वेलफायर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इसमें बॉक्सी लुक को बरकरार रखते हुए मस्कुलर बोनट, 6 होरिजेंटल क्रोम स्लैट्स, सिल्वर ट्रिम के साथ W-आकार का नया बंपर दिया गया है। साथ ही लग्जरी कार में आकर्षक LED हेडलैंप के साथ नई LED DRLs और पिछले हिस्से में एक लाइट बार से जुड़े शॉर्प LED टेललैंप मिलते हैं। इसमें 2.4-लीटर का हाइब्रिड इंजन मिल सकता है।
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर: अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को अपडेट करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इन्हें BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाले अपडेटेड हाइब्रिड इंजन के साथ उतारने वाली है। नए इंजन के साथ दोनों गाड़ियों के माइलेज में बढ़ोतरी होगी और ये एक लीटर तेल में 35 किलोमीटर से भी अधिक की दूरी तय करने में सक्षम होंगी।
टोयोटा कोरोला क्रॉस SUV: कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा भारतीय बाजार के लिए लंबे व्हीलबेस वाली कोरोला क्रॉस SUV पर भी काम कर रही है। कंपनी इसे साल के अंत तक पेश कर सकती है। देश में आने वाली यह 7-सीटर गाड़ी महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को टक्कर देने में सक्षम होगी। इसमें 2.0-लीटर का तीन-सिलेंडर, सिंगल-स्क्रॉल, टर्बोचार्ज्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 304hp की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा जायेगा।
अर्टिगा पर आधारित टोयोटा की MPV: कीमत करीब 13 लाख से शुरू
टोयोटा, मारुति अर्टिगा पर आधारित एक नई 7-सीटर गाड़ी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे साल के अंत तक पेश कर सकती है। देश में आने वाली यह 7-सीटर गाड़ी महिंद्रा XUV700 को टक्कर देने में सक्षम होगी। इसमें 1.5-लीटर का तीन-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 150hp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा जाएगा।
नई जनरेशन की टोयोटा फॉर्च्यूनर: अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा अपनी बेहतरीन गाड़ी टोयोटा फॉर्च्यूनर को भी अपडेट करने की योजना बना रही है। कंपनी इसे साल के अंत में लॉन्च करेगी। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक आकर्षक हुड, सामने की तरफ बड़ी ग्रिल, नए बम्पर स्पॉयलर और नए LED हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं। कार में माइल्ड-हाइब्रिड डीजल पावरट्रेन 1GD-FTV तकनीक के साथ 2.8-लीटर का इंजन मिलेगा। इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) मिलने की संभावना है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले के साथ बड़ा ड्यूल-टोन 7-सीटर केबिन मिलेगा।