नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में होंगे कई बदलाव, मिलेंगे नए फीचर्स
टोयोटा अपनी नेक्स्ट जनरेशन फॉर्च्यूनर कार को बड़े बदलावों के साथ उतारने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग कार के एक्सटीरियर, इंटीरियर और पावरट्रेन में नए अपडेट्स के साथ कई नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। 2024 टोयोटा फॉर्च्यूनर आगामी टैकोमा पिकअप से प्रेरित हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नई फॉर्च्यूनर में ADAS के अलावा एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
हाइड्रोलिक स्टीयरिंग व्हील की जगह होगा इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग व्हील
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.4L, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा। भारत में इसे डीजल हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन में भी उतारा जा सकता है। इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम मिलने के साथ सेफ्टी फीचर्स में इजाफा किया जाएगा। इस SUV में हाइड्रोलिक स्टीयरिंग व्हील की जगह इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग व्हील और सनरूफ की सुविधा दी सकती है। इसकी कीमत 32.59 लाख से 50.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।