होंडा एलिवेट और टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट समेत अगले महीने लॉन्च होने को तैयार हैं ये गाड़ियां
देश में गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। यही वजह है कि भारत में इस साल कई नई और फेसलिफ्टेड गाड़ियां लॉन्च हुई हैं। BMW X7, महिंद्रा थार, किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट और मारुति जिम्नी जैसी गाड़ियां इस साल लॉन्च हो चुकी हैं, वहीं होंडा एलिवेट, टोयोटा रुमियन और नई टाटा नेक्सन जैसी गाड़ियां अभी पाइपलाइन में है। आज हम आपके लिए 5 ऐसी ही गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं, जिन्हें अगले महीने लॉन्च किया जाएगा।
होंडा एलिवेट: अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये
होंडा अगले महीने देश में अपनी पहली SUV होंडा एलिवेट को लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी को कंपनी 4 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। इस गाड़ी को बॉक्सी लुक मिला है और यह देखने में भी काफी मस्कुलर लगती है। इसमें सामने हेक्सागोनल ब्लैक-आउट ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ चौकोर हेडलैंप दिए गए हैं। एलिवेट में कंपनी का HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपयोग किया गया है।
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये
टाटा मोटर्स इस समय अपनी नेक्सन फेसलिफ्ट की टेस्टिंग कर रही है। देश में इस गाड़ी को 14 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें सेफ्टी के लिए ADAS तकनीक की पेशकश की जा सकती है, जिसमें हाई बीम असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। नेक्सन में नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जायेगा, जिसे कंपनी ने कुछ महीने पहले ही शोकेस किया था। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलेगा।
नई टोयोटा रुमियन MPV: अनुमानित कीमत 8.8 लाख रुपये
इसी महीने टोयोटा ने अपनी टोयोटा रुमियन से पर्दा उठाया है। यह कंपनी की चौथी MPV है और इसे 15 सितंबर को देश में लॉन्च किया जाएगा। टोयोटा ने इसे मारुति सुजुकी के साथ मिलकर बनाया है और इस गाड़ी का लुक अर्टिगा और इनोवा से मिलता-जुलता है। इसमें 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 103hp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस गाड़ी में बड़ा 7-सीटर केबिन दिया गया है।
फोर्स गुरखा का 5-डोर वर्जन: अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये
फोर्स मोटर्स अपनी ऑफ-रोडर गुरखा का 5-डोर वर्जन लॉन्च करने को तैयार है। इस गाड़ी को भी 15 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें हेडलाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स और फॉग लाइट्स के लिए ग्रिल्स मिलेंगी, जिससे आकर्षक लुक के साथ ऑफ-रोडिंग के दौरान लाइट्स का बचाव भी होगा। नई गुरखा में अपग्रेडेड 2.6-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 90ps की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें इंटीग्रेटेड टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी होगा।
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस: अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी बोलेरो नियो प्लस SUV को 20 सितंबर तक भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। नए निओ प्लस वेरिएंट को 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 7-सीटर और 9-सीटर केबिन के विकल्प में लॉन्च किया जाएगा। इसमें तराशा हुआ हुड, चौड़ा एयर डैम और एडजस्टेबल LED हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं। कार में सिल्वर एक्सेंट के साथ एक सेंटर कंसोल, ब्लूटूथ और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है।