Page Loader
नई फोर्स गुरखा डीलरशिप पर अगस्त के अंत तक आएगी नजर, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
नई फोर्स गुरखा को कई सुविधाओं और अपग्रेड इंजन के साथ अपडेट किया गया है (तस्वीर: फोर्स मोटर्स)

नई फोर्स गुरखा डीलरशिप पर अगस्त के अंत तक आएगी नजर, जानिए क्या मिलेगा बदलाव

Jul 25, 2023
04:33 pm

क्या है खबर?

फोर्स मोटर्स अपनी ऑफ-रोडर गुरखा का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने को तैयार है। यह गाड़ी अगस्त के अंत तक डीलरशिप्स पर पहुंच सकती है। नई फोर्स गुरखा के एक्सटीरियर में बहुत कम बदलाव किए गए हैं। इसमें हेडलाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स और फॉग लाइट्स के लिए ग्रिल्स मिलेंगी, जिससे आकर्षक लुक के साथ ऑफ-रोडिंग के दौरान लाइट्स का बचाव भी होगा। इस गाड़ी का मुकाबला महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी जैसी ऑफ-रोडर SUVs से होगा।

खासियत 

इन सुविधाओं के साथ आएगी नई फोर्स गुरखा 

नई फोर्स गुरखा में अपग्रेडेड 2.6-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 90ps की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs मिलने की संभावना है और इसके अलावा बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। साथ ही इंटीग्रेटेड टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) के साथ फ्रंट सीट आर्मरेस्ट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की पेशकश भी की जा सकती है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 15.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की संभावना है।