
नवंबर में भारतीय बाजार में आ रही ये पांच शानदार कारें, देखें पूरी लिस्ट
क्या है खबर?
त्योहारी सीजन के शुरू होते ही सभी ऑटोमेकर ने ग्राहकों को आकर्षित करने और ज्यादा सेल करने के लिए एक के बाद एक अपने नए मॉडल्स को लॉन्च करना शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में भारत में नवंबर के महीने में पांच शानदार कार लॉन्च होने वाली है।
अगर आप इस दौरान नई कार लेने का मन बना रहे हैं तो अगले महीने लॉन्च होने वाली इन कारों पर एक नजर डालना न भूलें।
कार #1
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सुजुकी की नेक्स्ट जेन सेलेरियो हैचबैक कार भारत में 10 नवंबर को लॉन्च होने वाली है।
लीक तस्वीरों से मिली जानकारी के अनुसार, नई सेलेरियो में ओवल आकार का एक ग्रिल होगा। वहीं, कॉर्नर पर गोल और एक पतली क्रोम पट्टी द्वारा जुड़े हुए नए डिजाइन के हेडलैम्प भी हैं।
नई 2021 मारुति सेलेरियो मॉड्यूलर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसमें BS6 मानक वाला 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प होगा।
कार #2
टाटा टियागो CNG
टाटा टियागो का CNG वेरिएंट भी नवंबर महीने में लॉन्च होने वाला है। हालांकि, इसके लॉन्चिंग डेट का खुलासा अभी नहीं हुआ है, पर इसकी अन-ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है।
टियागो CNG वेरिएंट की प्री लॉन्च बुकिंग के लिए 11,000 रुपये की टोकन मनी ली जा रही है।
1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 85bhp की पावर और 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इसका इंजन पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लैस होगा।
कार #3
ऑडी Q5 फेसलिफ्ट
ऑडी नवंबर की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपनी Q5 SUV का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च करेगी।
अक्टूबर महीने में ही दो लाख रुपये के साथ इसकी बुकिंग शुरू हुई थी और कंपनी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में अपनी इस SUV की लोकल असेंबली भी शुरू कर दी है।
ऑडी Q5 फेसलिफ्ट में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 245hp की पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
कार #4
फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट
फॉक्सवैगन भी इस साल नवंबर में अपने नए टिगुआन फेसलिफ्टेड मॉडल को भारत में लॉन्च करने वाली है। 2021 टिगुआन को 2.0 लीटर के 4-सिलेंडर, TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 190hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
साथ ही इसमें 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सनरूफ और 3-जोन आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स के रूप में मिलेंगे।
वहीं, बाहरी लुक के लिए इसमें रिडिजाइन किये गए फ्रंट बम्पर और एक हॉरिजॉन्टल स्लेट क्रोम ग्रिल है।
कार #5
स्कोडा कुशक DSG वेरिएंट
स्कोडा कुशक नवंबर में अपनी लाइन-अप में एक नया DSG वेरिएंट शामिल करने वाली है।
यह 1.5 लीटर TSI स्टाइल AT वेरिएंट होगा, जिसमें छह एयरबैग और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिलेगा।
मौजूदा समय में 1.5 लीटर DSG वेरिएंट केवल डुअल एयरबैग के साथ उपलब्ध है और छह एयरबैग और TPMS फीचर्स केवल कुशाक स्टाइल 1.5 TSI मैनुअल वेरिएंट में पेश किया गया है।
इसलिए इन फीचर्स के साथ 1.5 लीटर DSG वेरिएंट नवंबर मध्य तक लॉन्च होगा।