लेक्सस LM लग्जरी MPV में मिलेगा सिनेमाघर जैसा माहौल, भारत में शुरू हुई बुकिंग
लग्जरी कार निर्माता लेक्सस ने भारत में अपनी नई LM लग्जरी MPV का खुलासा कर दिया है। इस नई गाड़ी के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। यह टोयोटा के GA-K मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिस पर टोयोटा वेलफायर को तैयार किया गया है। यह दिखने में एक वैन की तरह नजर आती है। इसमें बड़ी स्पिंडल ग्रिल, शार्प हेडलाइट्स और पीछे की ओर स्लीक LED टेललाइट्स से इसे शानदार लुक दिया गया है।
केबिन में मिलती हैं आरामदायक सुविधाएं
लेक्सस का कहना है कि LM का केबिन दो हिस्सों में बटा है, जिसमें एक लिविंग रूम और दूसरा ऑफिस की तरह काम आएगा। इसमें 48-इंच वाइडस्क्रीन TV, 23-स्पीकर सराउंड-साउंड ऑडियो सिस्टम, पिलो-स्टाइल हेडरेस्ट वाली चौड़ी रिक्लाइनर ओटोमन सीट्स के साथ यह मूवी थिएटर की तरह नजर आती है। गाड़ी के फ्रंट में 14-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम है, जिसमें एक हेड-अप डिस्प्ले और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कांच की छत और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
लेक्सस LM में दिया गया है शक्तिशाली इंजन
लेक्सस LM 2.5-लीटर सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी, जिसमें 250ps की पावर मिलेगी। यह .7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस लग्जरी कार की कीमत टोयोटा वेलफायर से अधिक होगी, जिसकी कीमत 1.19 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। वेलफायर के अलावा भारतीय बाजार में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं होगा। फिर भी इसे मर्सिडीज-बेंज GLS और BMW X7 जैसी लग्जरी 3-पंक्ति वाली SUVs का विकल्प माना जा सकता है।