नई ऑडी A3 सेडान कार की टेस्टिंग शुरू, अगले साल लॉन्च हो सकती है गाड़ी
क्या है खबर?
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इस समय अपनी नई जनरेशन की ऑडी A3 सेडान कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस अपडेटेड कार को टेस्टिंग करते स्पॉट किया गया है। यह पुरी तरह से स्टीकर से ढकी थी।
इसके लुक कोआकर्षक बनाने के लिए इसमें नए डिजाइन का बंपर, नया फ्रंट लुक दिए जाने की उम्मीद है। इस मॉडल को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
डिजाइन
कैसा है नई ऑडी A3 का लुक?
डिजाइन की बात करें तो इस सेडान कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें ढलान वाली छत, एक चौड़ी, क्रोम-फिनिश्ड सिंगल-फ्रेम ग्रिल, नए फ्रंट बम्पर, मस्कुलर बोनट, LED हेडलाइट्स और सिग्नेचर डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) दी गई हैं।
इस सेडान के किनारों पर ऐरो कट शार्प एज, ब्लैक-आउट रूफ, ORVM और 17-इंच के अलॉय व्हील उपलब्ध हैं। पीछे की तरफ नए रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक नया बम्पर मौजूद है जो इसे बेहद आकर्षक लुक प्रदान करता है।
इंजन
कार में मिल सकता है 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर इंजन
लेटेस्ट कार ऑडी A3 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है और इसे 7-स्पीड S-ट्रॉनिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 187hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इस इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप से जोड़ा जाएगा और इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं भी मिलेगी। यह कार मात्र 7.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 241 किमी/घंटा की टॉप-स्पीड से चलने में सक्षम है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी नई ऑडी A3
फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ, ऑडी साउंड सिस्टम, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स लाइट, पार्किंग एड प्लस और रियर-व्यू कैमरा, ऑडी ड्राइव सेलेक्ट और एंबियंट लाइटिंग दिए गए हैं।
इसमें फुल डिजिटल ऑडी वर्चुअल कॉकपिट और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध है। सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्क गाइड, ड्राइवर असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी इस कार की कीमत?
भारत में नई ऑडी A3 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 30 से 32 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आपको पता है?
लग्जरी ऑटोमोबाइल निर्माता ऑडी को अगस्त होर्श द्वारा 19वीं शताब्दी में स्थापित किया गया था और कंपनी ने 1910 में अपनी पहली ऑडी टाइप A स्पोर्ट फैटन कार लॉन्च की थी, जिसने स्पोर्ट्स इवेंट में सफलता प्राप्त की।
ऑडी का चार छल्लों (इंटरलॉकिंग रिंग्स) वाला लोगो चार ऑटोमोबाइल निर्माताओं- ऑडी, DKW, हॉर्श और वांडरर के विलय का प्रतीक है। वर्तमान में ऑडी दुनियाभर के 100 से अधिक देशों में अपनी कारों को बेचती है।