भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस महीने बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट की ये कारें देंगी दस्तक
भारतीय ग्राहकों के लिये देश में जल्द ही कई और नई गाड़ियां दस्तक देने वाली हैं। इनमें बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक सभी तरह की गाड़ियां शामिल है। दरअसल, भारतीय बाजार दुनिया के पांच सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजारों में से एक है, यहां हर महीने लाखों कारों की बिक्री होती है। इस लेख में ऐसी कारों की सूची दी जा रही है जो अगस्त में लॉन्च होने वाली हैं या देश के सामने पहली बार पेश होंगी।
हुंडई टक्सन
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई ने पिछले महीने भारत में अपनी चौथी पीढ़ी की टक्सन से पर्दा हटा दिया है। कंपनी की योजना पहले इसे 4 अगस्त को लॉन्च करने की थी लेकिन अब इसे 10 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। हुंडई इस कार को प्रीमियम SUVs की श्रेणी में उतारने वाली है, जो कि लाइन-अप में मौजूदा D-सेगमेंट SUV अल्काजार से भी ऊपर होगी। इसकी अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख रुपये के बीच है।
महिंद्रा की 'बोर्न EV' रेंज
इलेक्ट्रिक कारों की चाह रखने वाले लोगों के लिए महिंद्रा भी इस महीने अपनी पांच नई इलेक्ट्रिक SUVs की पेश करेगी। महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की इस रेंज को 'बोर्न EV' नाम दिया है, जिसकी वैश्विक पेशकश 15 अगस्त को होने जा रही है। हाल के दिनों में कंपनी ने इनसे जुड़े टीजर भी जारी करने शुरू कर दिये हैं। गौरतलब है कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नई कंपनी बनाने की घोषणा भी कर चुकी है।
ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार
कैब सर्विस से देश में अपने व्यवसाय की शुरुआत करने वाली कंपनी ओला ने घोषणा की है कि वह भी 15 अगस्त को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की पेशकश करने जा रही है। पिछले महीने ओला के CEO भविश अग्रवाल ने ट्वीट कर दावा किया था कि उनकी कंपनी भारत में अब तक की सबसे स्पोर्टी लुक वाली कार बना रही है। यह कंपनी पिछले साल ही अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लॉन्चिंग कर EVs के क्षेत्र में उतरी है।
भविश अग्रवाल का ट्वीट
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर
टोयोटा ने 1 जुलाई को अपनी नई मिड-साइज हाईब्रिड SUV अर्बन क्रूजर हाईराइडर से पर्दा उठाया था। जुलाई की शुरुआत से ही टोयोटा की हाईराइडर और मारुति की ग्रैंड विटारा बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ये हाईब्रिड कारें दोनों कंपनियों के बीच हुई वैश्विक साझेदारी के तहत बनी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टोयोटा इसे 16 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है और इसकी कीमत 11 से 17 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है।
नई जनरेशन मारुति सुजुकी ऑल्टो K10
मारुति सुजुकी अपनी हैचबैक कार ऑल्टो K10 को एक बार फिर से भारतीय बाजार में 18 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। नई जनरेशन ऑल्टो K10 के डिजाइन से जुड़ी तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं। गौरतलब है कि कंपनी ने इसके पुराने मॉडल की बिक्री साल 2020 से बंद कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स में पुष्टि की गई है कि नई ऑल्टो K10 के बाद भी मौजूदा ऑल्टो 800 की बिक्री जारी रहेगी।
मर्सिडीज-बेंज EQS
मर्सिडीज-बेंज भारत ने घोषणा की है कि कंपनी 24 अगस्त को इलेक्ट्रिक लग्जरी कारों के भविष्य में कदम रखने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए एक नया टीजर वीडियो जारी किया है। दरअसल, कंपनी अपनी S-क्लास का इलेक्ट्रिक वर्जन EQS लॉन्च करने जा रही है। यह पूरी तरह से आयातित कार होगी, जिसमें 586 किलोमीटर की रेंज वाला 107.8kWh का बैटरी पैक मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक कार में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम) की सुविधा भी मिलेगी।