ये हैं जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, मारुति वैगनआर फिर से रही नंबर एक
क्या है खबर?
कोरोना महामारी के दौरान ऑटोमोबाइल सेक्टर पर छाए बादल अब लगभग छंट चुके हैं। कंपनियां बिक्री में हुई गिरावट के अंधेरे से उभरती नजर आ रही हैं। हालांकि, वैश्विक पाबंदियों के कारण जन्मा सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी का संकट अभी भी जारी है।
जुलाई की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, हर बार की तरह पिछले महीने भी मारुति ने टॉप पांच कारों की बिक्री में सबसे अधिक स्थानों पर कब्जा जमाया है।
सर्वाधिक बिक्री वाली कारों की सूची इस प्रकार है।
#1
मारुति सुजुकी वैगनआर
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की वैगनआर बिक्री के मामले में अपना पहला स्थान कायम किए हुए है।
जुलाई, 2022 में इस हैचबैक की 22,588 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल जुलाई में 22,836 यूनिट्स की रही थी। यह 1.09 प्रतिशत की मामूली गिरावट है।
वैगनआर कई सालों से मारुति के साथ-साथ देश की भी बेस्टसेलिंग कार बनी हुई है।
इसकी एक्स शोरूम कीमतें 5.47 लाख से शुरू होकर 7.08 लाख रुपये तक जाती हैं।
#2
मारुति सुजुकी बलेनो
बिक्री में दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो है।
जुलाई, 2022 में बलेनो की 17,960 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल जुलाई में 14,729 यूनिट्स की रही थी। यह 3,231 यूनिट्स के इजाफे के साथ 21.94 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है।
कंपनी ने बलेनो का नया फेसलिफ्ट मॉडल इसी साल की शुरूआत में लॉन्च किया था, जिस कारण इसकी बिक्री में कंपनी को अच्छा इजाफा हुआ है।
इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है।
#3
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
साल 2005 में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी स्विफ्ट बिक्री में 4.86 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद जुलाई की बेस्टसेलिंग कारों में तीसरे स्थान पर रही है।
गौरतलब है कि कंपनी साल 2018 और 2021 में इसके फेसलिफ्ट मॉडल में लेकर आ चुकी है।
जुलाई, 2021 की 18,434 यूनिट्स की तुलना में मारुति स्विफ्ट की जुलाई, 2022 में 17,539 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
जून के बिक्री आंकड़ों में यह हैचबैक दूसरे नंबर पर रही थी
#4
टाटा नेक्सन
मई और जून के बाद एक बार फिर से टाटा की नेक्सन ने हुंडई क्रेटा को बिक्री में मात दी है। लंबे समय से नेक्सन टाटा की बेस्टसेलिंग कार बनी हुई है।
टाटा मोटर्स ने इस साल जुलाई में इस कॉम्पैक्ट SUV की 14,214 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल जुलाई में महज 10,287 यूनिट्स की रही थी। यह 28.17 प्रतिशत अधिक है।
टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 7.59 लाख रुपये है।
#5
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी डिजायर भी बिक्री में अच्छी वृद्धि कर टॉप पांच कारों में शामिल हो गई है। यह इकलौती सेडान कार है जिसने इस सूची में जगह बनाई है।
जुलाई, 2021 में डिजायर की 10,470 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो इस बार जुलाई में 13,747 यूनिट्स की रही है। यह पिछले साल की तुलना में 31.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
मारुति की यह सेडान अर्धवार्षिक सेल्स रिपोर्ट में भी तीसरे स्थान पर कब्जा जमा चुकी है।