
प्रीमियम सेगमेंट में तलाश रहे हैं बाइक? 5 लाख रुपये के अंदर उपलब्ध हैं ये विकल्प
क्या है खबर?
भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिलों का व्यापार बढ़ता जा रहा है। TVS, रॉयल एनफील्ड और कावासाकी जैसी कंपनियां तेजी से प्रीमियम मोटरसाइकिलों पर काम कर रही हैं।
वर्तमान में देश में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से लेकर TVS अपाचे RR 310 तक कई शानदार बाइक मौजूद हैं।
ये बाइक्स न सिर्फ लग्जरी हैं बल्कि इनमें कई लेटेस्ट फीचर्स को भी शामिल किया गया है। तो चलिए भारत में उपलब्ध 5 लाख रुपये तक कुछ प्रीमियम बाइक्स के बारे में जानते हैं।
#1
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650: कीमत 2.81 लाख से शुरू
रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 भारतीय बाजार में उपलब्ध एक लोकप्रिय बाइक है। इसे ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें ढलान वाली ईंधन टैंक, गोल हलोजन हेडलाइट, गोलाकार साइड मिरर, बड़ी सिंगल-पीस सीट और लंबा क्रोम का एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।
बाइक में 648cc का एयर या ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 47hp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
#2
KTM RC 390: कीमत 2.60 लाख रुपये से शुरू
नई KTM RC 390 बाइक की बात करें तो इसमें खास सिंगल LED हेडलैंप दिया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, उठी हुई विंडस्क्रीन, नया डिजाइन किया गया टेल सेक्शन और फेयरिंग-माउंटेड मिरर हैं।
बाइक में 373cc का सिंगल सिलेंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 44bhp की पावर जेनरेट कर सकता है।
सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।
#3
कावासाकी निंजा 400: कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू
पिछले साल ही कावासाकी ने अपनी नई निंजा 400 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। सेगमेंट में इसे निंजा 300 से ऊपर रखा गया है।
इसमें 373.27cc का पैरलल-ट्विन इंजन लगाया गया है, जो 48bhp की पावर और 38nm का टॉर्क जनरेट करता है। राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल चैनल ABS के साथ दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट मिलता है।
#4
होंडा CB300R: कीमत 2.7 लाख रुपये से शुरू
बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल ने कुछ समय पहले ही अपनी नई होंडा CB300R मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में उतारा है।
इसमें 286CC का इंजन दिया गया है जो 31.1BHP का पावर जनरेट करती है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
आपको बता दें कि बाइक का वजन 146 किलोग्राम है और इसमें 9.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलता है।
#5
TVS अपाचे RR 310: कीमत 2.60 लाख रुपये से शुरू
TVS अपाचे RR 310 को स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ शानदार डिजाइन दिया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया हैं।
इसमें 313cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 33.5hp की पावर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें पूरी तरह से एडजेस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन शामिल है जो प्रीलोड, रिबाउंड और कम्प्रेशन डंपिंग प्रदान करता है।