परिवार के लिए लेनी है 7-सीटर कार तो इन अपकमिंग गाड़ियों पर रखें नजर
इन दिनों वाहन सेगमेंट में SUVs और MPVs धूम मचा रही हैं। इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि अक्टूबर सेल में SUVs की बिक्री ने सेडान और हैचबैक कारों को पीछे कर दिया था और यही सिलसिला नवंबर में भी जारी रहा। इन सब को देखते हुए अगर आप भी 2022 में अपने परिवार के लिए एक 7-सीटर गाड़ी लेने वाले हैं तो पहले इन आगामी SUVs और MPVs के बारे में जान लें।
टोयोटा रुमियन
टोयोटा ने भारत में रुमियन नेमप्लेट के लिए एक ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी अपने सात सीटर मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) को इसी नाम से लॉन्च करेगी। यह मारुति अर्टिगा का रीबैज्ड वर्जन है और इसे अप्रैल तक लॉन्च किया जाएगा। 7-सीटर इस MPV में BS-6 मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
मारुति XL6
मारुति अपनी MPV अर्टिगा XL6 के फेसलिफ्टेड वर्जन की लॉन्चिंग की तैयारी में जोर-शोर से लगी हुई है। इसे कुछ समय पहले ही भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और इसे भी 2022 के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें पहले की तरह ही K15B स्मार्ट हाइब्रिड पावरट्रेन का उपयोग किया गया है, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल मोटर शामिल है। साथ ही ट्रांसमिशन विकल्पों के रूप में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी हैं।
किआ KY
कोरियाई कार निर्माता किआ एक नई MPV लॉन्च करने जा रही है, जिसका कोडनेम KY है। कहा जा रहा कि किआ KY अपने बेस को किआ सॉनेट के साथ साझा करेगी। जानकारी के मुताबिक इसे 1.5 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्प दिए जाएंगे। इसकी लॉन्चिंग का समय 2022 के मध्य बताया जा रहा है और किआ की अन्य मॉडलों की तरह ही इसकी कीमत बजट फ्रेंडली होगी। इस MPV को 6-सीटर और 7-सीटर विकल्प के रूप में लाया जाएगा।
जीप मेरिडियन
जीप 7-सीटर कंपास की टेस्टिंग कई दिनों से कर रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे भारतीय बाजार में मेरिडियन नाम दिया जाएगा। जीप मेरिडियन में 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप होगा। मेरिडियन को 6 और 7 सीटर दोनों विकल्प के साथ पेश किया जाएगा और यह फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस की तरह होगा। भारतीय बाजार में जीप 2022 के मध्य में नई मेरिडियन SUV को लॉन्च करने वाली है।
महिंद्रा न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो
महिंद्रा साल की शुरुआत में भारत में अपनी नई जनरेशन की स्कॉर्पियो SUV को लॉन्च कर सकती है। कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह एक तीन पंक्ति वाली 7-सीटर SUV है, जिसमें 2.0 लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो 152hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेंगे और इसे ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।