टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई नई जनरेशन की स्कॉर्पियो, अगले साल की शुरुआत में होगी लॉन्च
महिंद्रा मोटर्स अगले साल की शुरुआत में भारत में अपनी नई जनरेशन की स्कॉर्पियो SUV को लॉन्च कर सकती है। कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके डिजाइन का पता चलता है। कुछ समय पहले ही नई स्कॉर्पियो के केबिन की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थीं। तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें मल्टी-स्पोक मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील, शार्क फिन एंटीना और LED टेललैम्प्स के साथ वर्टिकल ग्रिल दिए गए हैं।
क्यों मायने रखती है यह स्टोरी?
महिंद्रा स्कॉर्पियो के नए वेरिएंट को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इसे कुछ ही महीनों में लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में इसके लॉन्च होने से SUV सेगमेंट के बीच प्रतिस्पर्धा काफी हद तक बढ़ जाएगी। इसे किफायती कीमत पर लॉन्च किया जायेगा ताकि यह टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर दे सके।
डिजाइन के बारे में सामने आई है ये जानकारी
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो के डिजाइन की बात करें तो इसे बॉक्सी लुक दिया गया है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड DRLs के साथ LED और बड़े एयर डैम दिए गए हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ORVMs और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं। लाइटिंग के लिए कार में ट्विन-LED हेडलैंप और फॉग लैंप्स मिलेंगे। डायमेंशन हिसाब से यह SUV मौजूदा मॉडल से थोड़ी बड़ी होगी।
मिलेगा पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प
महिंद्रा इस कार को पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में लॉन्च करेगी। बता दें कि 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में BS6-अनुपालन वाला 2.0-लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो 152hp की पावर और 320Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 2.2-लीटर m-हॉक डीजल इंजन का विकल्प भी मिलेगा जो 130hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेंगे और इसे ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।
कार के केबिन में किये गए हैं कुछ बदलाव
कार के अंदरूनी डिजाइन की बात करें तो 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में तीसरी पंक्ति में फ्रंट-फेसिंग सीटें दी गई हैं। कार में 50:50 स्प्लिट कॉन्फ़िगरेशन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, रूफ-माउंटेड स्पीकर और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। वाहन में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और यात्रियों की सुरक्षा के लिए EBD के साथ कई एयरबैग्स और ABS दिए गए हैं।
2022 स्कॉर्पियो: कीमत और उपलब्धता
महिंद्रा अपनी 2022 स्कॉर्पियो की कीमत और उपलब्धता की जानकारी लॉन्चिंग के समय ही देगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मौजूदा मॉडल से प्रीमियम होगी, जिसकी कीमत 12.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।