Page Loader
निसान की नई SUV X-ट्रेल में मिलेगा दमदार e-पावर हाइब्रिड इंजन, अगले सप्ताह होगी लॉन्च 
निसान की नई SUV X-ट्रेल को 1 मई को भारत में लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर:ट्विटर@NortonWay)

निसान की नई SUV X-ट्रेल में मिलेगा दमदार e-पावर हाइब्रिड इंजन, अगले सप्ताह होगी लॉन्च 

Apr 30, 2023
05:59 pm

क्या है खबर?

जापानी कार निर्माता निसान अपनी नई निसान X-ट्रेल को भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। कंपनी इस कार को 1 मई को लॉन्च कर सकती है, जो CMF-C प्लेटफॉर्म पर आधारित फोर्थ जनरेशन मॉडल होगा। इस SUV में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। लेटेस्ट कार के अन्य फीचर्स में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, ट्राई-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा शामिल है।

इंजन

9.6 सेकेंड में पकड़ लेती है 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार 

नई निसान X-ट्रेल देश में कंपनी की पहली e-पावर हाइब्रिड तकनीक से लैस कार होगी। इसमें 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन 2WD सेटअप में 204ps का पावर और 300Nm का टॉर्क और 4WD सेटअप में 213ps का पावर और 525Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 9.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है। इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।