
परिवार के लिए खरीदनी है बड़ी कार? भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देंगे ये मॉडल्स
क्या है खबर?
देश में बड़ी गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। आरामदायक सफर और सात से नौ लोगों के बैठने की जगह होने के कारण लोग इन्हे खरीद रहे हैं। इस सेगमेंट में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी नई गाड़ियों पर काम कर रही हैं।
अगर आप भी अपनी परिवार के लिए कोई नई 7-सीटर या 9-सीटर कार खरीदनें की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में जल्द लॉन्च होने वाली कुछ दमदार गाड़ियों की जानकरी लेकर आए हैं।
#1
निसान मैग्नाइट 7-सीटर
जापानी वाहन निर्माता निसान भारतीय बाजार अपनी निसान मैग्नाइट SUV का 7-सीटर वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है।
कंपनी अपनी 7-सीटर निसान मैग्नाइट को दो इंजन के विकल्प के साथ पेश कर सकती है। इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 72hp की पावर और 96Nm का टार्क जनरेट करता है।
यात्रियों के सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा, इंजन इम्मोबिलाइज़र और EBD के साथ ABS दिए जा सकते हैं।
#2
मारुति की 7-सीटर कार
रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति सुजुकी जल्दी ही हुंडई अल्काजार को टक्कर देने के लिए अपनी नई तीन-पंक्ति वाली SUV उतार सकती है। इसे अर्टिगा के प्लेटफॉर्म बनाया गया है।
बता दें कि यह मारुति सुजुकी की देश में सबसे महंगी SUV होगी। नई मारुति 7-सीटर SUV की लंबाई लगभग 4.5 मीटर होगी।
इसका उत्पादन कर्नाटक में टोयोटा की बिदादी फैक्ट्री में होने की उम्मीद है। इसे 2024-25 में लॉन्च किया जा सकता है।
#3
हुंडई स्टारगेजर
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई वर्तमान में भारत के लिए एक नई तीन-पंक्ति MPV की टेस्टिंग कर रही है, जिसे कई बार स्पॉट किया जा चुका है। इसे विशेष रूप से एशियाई बाजारों के लिए डिजाइन और विकसित किया जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो हुंडई की इस 7-सीटर MPV का नाम हुंडई स्टारगेजर होगा। इसकी लंबाई लगभग 4.5 मीटर होगी और इसे 1.5-लीटर वाले टर्बो डीजल इंजन (113bhp पावर और 250Nm की टॉर्क) के साथ पेश किया जा सकता है।
#4
टोयोटा की C-सेगमेंट कार
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अगले साल सी-सेगमेंट MPV सेगमेंट में प्रवेश करेगी। कंपनी एक नई कार को लॉन्च करने वाली है जिसका कोडनेम टोयोटा 560B है। इस कार को डायहात्सु न्यू जनरेशन आर्किटेक्चर पर डिजाइन किया जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो नई टोयोटा 7-सीटर MPV को ब्रांड की हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें कि कंपनी एक मिड साइज SUV पर भी काम कर रही है जिसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा।
#5
सिट्रॉन C3 हैचबैक
फ्रांस की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी सिट्रॉन भारतीय बाजार में पकड़ बनाने के लिये अपनी C3 हैचबैक पर आधारित एक नई 7-सीटर SUV पर काम कर रही है, जिसके कई मॉडल्स को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
गौरतलब है कि कंपनी ने C5 एयरक्रॉस की लॉन्च के साथ भारत में कदम रखा था। इसके बाद C3 को लॉन्च किया गया। इस गाड़ी को अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।
#6
टोयोटा इनोवा
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा जल्द ही अपनी अपडेटेड इनोवा को भारतीय बाजार में उतार सकती है। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस बेहतरीन MPV को टोयोटा जेनेक्स नाम से लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसे हाइब्रिड पावरट्रेन में लाया जाएगा।
अपडेटेड फीचर्स के रूप में इसमें एडवांस ड्राइविंग अस्सिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और पैरानॉमिक सनरूफ मिलेगा। इसमें मल्टी टेरेन मॉनिटर शामिल किया जाएगा, जो ड्राइवर को आसान पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराता है।