स्पॉट हुई रॉयल एनफील्ड की 2021 क्लासिक 350 सिग्नल बाइक, जानें फीचर्स
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड की 2021 क्लासिक 350 सिग्नल मोटरसाइकिल की एक के बाद एक कई जानकारियां सामने आ रही हैं।
यह अपकमिंग मोटरसाइकिल हाल ही में राजस्थान में एक प्रमोशनल वीडियो शूट के दौरान देखी गई, जिसमें कई बड़े अपडेट्स सामने आए हैं।
नई क्लासिक 350 सिग्नल J1D प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें स्टैंडर्ड क्लासिक 350 की तरह ही कई अपडेट मिलेंगे।
आइये, जानते हैं इसके और कौन-से फीचर्स सामने आए हैं।
लुक
रेट्रो थीम लुक में नजर आएगी 350 सिग्नल
वीडियो शूट के दौरान अपकमिंग मोटरसाइकिल को पिछले मॉडल की तरह एक बहुत ही परिचित डिजाइन के साथ देखा जा सकता है।
हालांकि, पिछले वर्जन में अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि नए वर्जन में इसे हटा कर वायर-स्पोक दिए गए हैं। इसके अलावा डिकल को भी अपडेट किया जाएगा।
बाइक पर रेट्रो थीम लुक, टैन लेदर कवर, छोटे हैंडलबार, मिड सेट फुट पेग्स और गोल हेडलैंप को भी साफ देखा गया है।
जानकारी
349cc का इंजन होगा इसमें
सिग्नल एडिशन एक नए 349cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का उपयोग करेगी, जिसे फोर-स्ट्रोक पेट्रोल इंजन के साथ संचालित होने की उम्मीद है। यह इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क दे सकता है। इसे फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा जाएगा।
फीचर्स
बाइक में हैं स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स
न्यू-जेन क्लासिक 350 सिग्नल एडिशन को एक नए सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम और स्विचगियर के साथ अपडेट किया जाएगा।
अपकमिंग क्लासिक 350 सिग्नल्स फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क को स्पोर्ट करेगी जो पीछे की तरफ ट्विन-साइडेड स्प्रिंग्स द्वारा संचालित होंगे।
वहीं, ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क का इस्तेमाल किया जाएगा और इसमें सुरक्षा के लिए डुअल-चैनल ABS शामिल होगा।
बाइक को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ भी पेश किया जाएगा।
कीमत
नए रंगों के साथ इस कीमत पर हो सकती है लॉन्च
2021 क्लासिक 350 सिग्नल मोटरसाइकिल सिंगल सीट के साथ-साथ डुअल सीट ऑप्शन में पेश की जाएगी।
वीडियो शूट के दौरान सिग्नल एडिशन नए रंग में देखा गया है और यह रॉयल एनफील्ड की परंपरा को आगे बढ़ते हुए कई नए रंगों में आ सकती है।
नई 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिग्नल को अगले कुछ हफ्तों में भारत में लगभग 1.75 लाख रुपये से 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।