नए रंग और फीचर्स के साथ आने वाला है TVS N-टॉर्क का XT वेरिएंट, टीजर जारी
क्या है खबर?
TVS अपनी शानदार N-टॉर्क स्कूटर रेंज में एक नए मॉडल को शामिल करने जा रही है। इस नए वेरिएंट को XT कहा जा सकता है, जिसका टीजर कंपनी ने जारी कर दिया है।
अन्य N-टॉर्क वेरिएंट की तरह इस नए वेरिएंट का अपना अनूठा स्टाइल और रंग विकल्प होंगे। इनके अलावा ज्यादातर अन्य चीजें मौजूदा मॉडल्स जैसी ही होंगी।
बता दें कि यह स्कूटर पहले से ही इस स्कूटर को चार वेरिएंट में पेश किया जा चुका है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगा स्कूटर
जैसा कि टीजर में दिखाया गया है नया वेरिएंट अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कुछ नई तकनीकी सुविधाओं के साथ आएगा।
अन्य उपयोगी फीचर्स में इंजन किल स्विच, पास बाय स्विच, 20 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, USB चार्जर, एक्सटर्नल फ्यूल फिल, लो फ्यूल इंडिकेटर लाइट, डुअल स्टीयरिंग लॉक और हाई स्पीड अलर्ट शामिल हैं।
सुरक्षा के लिहाज से प्रमुख विशेषताओं में 220mm रोटो पेटल डिस्क ब्रेक और पार्किंग ब्रेक भी शामिल किए गए हैं।
इंजन
बेस मॉडल की तरह ही होगा पावरट्रेन
बेस मॉडल की तरह ही आगामी मॉडल में भी BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 7,000rpm पर अधिकतम 10hp की पावर और 5,500rpm पर 10.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। साथ ही इस स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह एक लीटर पेट्रोल में 47 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम हो सकती है।
कीमत
क्या हो सकती है इसकी कीमत?
TVS N-टॉर्क का नया वेरिएंट एक टॉप-स्पेक वेरिएंट हो सकता है। इस वजह से इसकी कीमत 90,000 रुपये के करीब हो सकता है।
बता दें कि N-टॉर्क रेंज के मानक मॉडल में ड्रम वेरिएंट की कीमत 77,106 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 81,561 रुपये रखी गई है। दूसरी तरफ रेस वेरिएंट 85,161 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है जबकि सुपर स्क्वाड संस्करण की कीमत 87,661 रुपये है।
रेंज टॉपिंग XP वेरिएंट 89,211 रुपये में पेश किया गया है।
लेटेस्ट मॉडल
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में TVS ने N-टॉर्क स्कूटर रेंज में थॉर और स्पाइडर मैन वेरिएंट को भी लॉन्च किया था।
इसे कंपनी ने अपने पहले से ही मौजूद 'सुपर स्क्वॉड' एडिशन' में शामिल किया है।
बता दें कि इस एडिशन के तहत कंपनी आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका जैसे वेरिएंट्स लॉन्च कर चुकी है।
इस स्कूटर को खास तौर से मार्वल लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।