डिस्पैच लाएगी देश का पहला मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक स्कूटर, अगले साल हो सकता है लॉन्च
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी डिस्पैच (Dispatch) ने घोषणा की है कि वह साल 2023 की पहली तिमाही तक अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। इसे हर देश की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा, लेकिन कंपनी इसका उत्पादन भारत में ही करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक मॉड्यूलर स्कूटर होगा, जिसकी सीट को जरूरत के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकेगा। आइए, जानते हैं इस स्कूटर में क्या कुछ मिलने वाला है।
कमर्शियल इस्तेमाल के लिए तैयार किया जा रहा है स्कूटर
बता दें कि डिस्पैच इलेक्ट्रिक स्कूटर को कमर्शियल ऐप को सपोर्ट करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है और कंपनी का यह भी दावा है कि उनका उत्पाद ज्यादा भरोसेमंद और बेहतर होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने प्रति वर्ष अपने स्कूटर के 60 लाख यूनिट तक के उत्पादन के लिए बड़े कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर से साझेदारी की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कमर्शियल इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है।
कैसा है स्कूटर का लुक?
इस स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसे मॉड्यूलर बॉडी फ्रेम पर बनाया गया है। वहीं, इसके LED हेडलैंप को फ्रंट मडगार्ड पर लगाया गया है। इसमें LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) को भी शामिल किया गया है। राइडर की जरूरत के हिसाब से इसके फ्रंट काउल को बदला जा सकता है। स्कूटर में एक छोटा सा मॉड्यूलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा, जहां नेविगेशन के लिए स्मार्टफोन या टैब को सुरक्षित रूप से रखा जा सकता है।
स्कूटर में मिलेंगे ये फीचर्स
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी तकनीक के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि इसमें कई कनेक्टेड फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा। बता दें कि स्कूटर के पीछे की सीट को स्टोरेज बॉक्स के रूप में बदला जा सकता है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट दिया जायेगा। वहीं, स्कूटर के पॉवरट्रेन और रेंज की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
इस कीमत पर लॉन्च होगा स्कूटर
इस स्कूटर के कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे एक लाख रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
यामाहा भी लॉन्च करने वाली है अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर
यामाहा जल्द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखते हुए भारतीय बाजार के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है। कंपनी ने पिछले हफ्ते डीलर इवेंट में निओ और E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोकेस किया और पुष्टि की थी कि निओ अगले साल तक भारतीय बाजार में पहुंच जाएगा। वहीं, E01 की लॉन्चिंग के लिए कंपनी अभी मूल्यांकन कर रही है और इसे आने वाले कुछ सालों में देखा जा सकता है।