नए XT वेरिएंट में लॉन्च हुआ TVS N-टॉर्क स्कूटर, इन फीचर्स से है लैस
TVS अपने शानदार N-टॉर्क स्कूटर को नए XT वेरिएंट में लॉन्च कर चुकी है। अन्य N-टॉर्क वेरिएंट की तरह इस नए वेरिएंट को अपना अनूठा स्टाइल और रंग मिला है। इनके अलावा स्कूटर के ज्यादातर फीचर्स मौजूदा मॉडल्स के सामान ही होंगे। कपंनी पहले ही इस स्कूटर को चार वेरिएंट में पेश कर चुकी है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप दिया गया है। आइए, इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है स्कूटर का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो इसको अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ नए ड्यूल टोन पेंट में पेश किया जाएगा। इसे ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक फ्लैट फुटबोर्ड, हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन और एक पिलर ग्रैब रेल के साथ एक फ्लैट सीट दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप दिया गया है। स्कूटर की फ्यूल कैपेसिटी 5.8 लीटर है और इसका वजन लगभग 116 किलोग्राम है।
इंजन में नहीं किया कोई बदलाव
बेस मॉडल की तरह ही इसमें भी BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 7,000rpm पर अधिकतम 10hp की पावर और 5,500rpm पर 10.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह एक लीटर पेट्रोल में 47 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
स्कूटर में मिलेंगे ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें इंजन किल स्विच, पास बाय स्विच, 20 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, USB चार्जर, एक्सटर्नल फ्यूल फिल, लो फ्यूल इंडिकेटर लाइट, डुअल स्टीयरिंग लॉक और हाई स्पीड अलर्ट शामिल हैं। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए TVS N-टॉर्क 125 के फ्रंट व्हील पर डिस्क या ड्रम ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक और बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है। स्कूटर में दो राइडिंग मोड दिए गए हैं।
इस कीमत पर लॉन्च हुआ है स्कूटर?
N-टॉर्क रेंज के स्टैण्डर्ड मॉडल में ड्रम वेरिएंट की कीमत 77,106 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 81,561 रुपये रखी गई है। दूसरी तरफ रेस वेरिएंट 85,161 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि सुपर स्क्वाड वेरिएंट की कीमत 87,661 रुपये है। स्कूटर के नए वेरिएंट को 1.02 लख रुपये में लॉन्च किया है। TVS N-टॉर्क का नया वेरिएंट स्कूटर का टॉप-स्पेक वेरिएंट होगा। इसका रेंज टॉपिंग XP वेरिएंट 89,211 रुपये में उपलब्ध है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में TVS ने N-टॉर्क स्कूटर रेंज में थॉर और स्पाइडर मैन वेरिएंट को भी लॉन्च किया था। इसे कंपनी ने अपने पहले से ही मौजूद 'सुपर स्क्वॉड' एडिशन' में शामिल किया है। बता दें कि इस एडिशन के तहत कंपनी आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका जैसे वेरिएंट्स लॉन्च कर चुकी है। इस स्कूटर को खास तौर से मार्वल लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।