Page Loader
TVS अपाचे RTR 310 बाइक 6 सितंबर को होगी लॉन्च, आक्रामक होगा लुक
TVS अपाचे RTR 310 बाइक 6 सितंबर को पेश होगी (तस्वीर: X/@BikeBD)

TVS अपाचे RTR 310 बाइक 6 सितंबर को होगी लॉन्च, आक्रामक होगा लुक

Sep 05, 2023
12:21 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर कल (6 सितंबर) को अपनी नई नेकेड बाइक अपाचे RTR 310 लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस लेटेस्ट बाइक के लिए कंपनी ने पहले ही 3,100 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग शुरू कर दी थी। अब तक आए टीजर्स में बाइक के बारे में कुछ जानकारियां सामने आ चुकी हैं। यह बाइक एक आक्रामक नेकेड स्ट्रीटफाइटर होगी, जो डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 से कुछ-कुछ समानता लिए हुए है।

बाइक का लुक 

आक्रामक होगा नई अपाचे बाइक का लुक 

TVS अपाचे RTR 310 आक्रामक फ्यूल टैंक और स्प्लिट डिजाइन वाले चौड़े हेडलैंप की वजह से कॉम्पैक्ट और मस्कुलर दिखती है। बाइक का पिछला हिस्सा काफी शार्प है और सीट पर राइडर को काफी जगह मिलेगी। बाइक मेंLED लाइटिंग, एक नया हॉरिजॉन्टल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जो TFT यूनिट होने की उम्मीद है। यह ब्लूटूथ-कनेक्टेड तकनीक का भी सपोर्ट करेगी। दोपहिया वाहन की राइडिंग को आसान बनाने के लिए इसमें राइड मोड, स्लिपर क्लच और राइड-बाय-वायर जैसे फीचर्स भी होंगे।

पावरट्रेन 

ड्यूल-चैनल ABS से लैस होगा ब्रेकिंग सिस्टम 

अपाचे RTR 310 में 312.2cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ उतारा जा सकता है। यह पावरट्रेन 9,700rpm पर 33.5bhp की पावर और 7,700rpm पर 27.3Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक का इस्तेमाल किया जाएगा। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।