
TVS अपाचे RTR 310 अगले सप्ताह होगी लॉन्च, जानिए कैसा होगा इसका लुक
क्या है खबर?
TVS मोटर की आगामी अपाचे RTR 310 अगले सप्ताह 6 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए पहले से ही 3,100 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग भी शुरू कर दी है।
टीजर के जरिये कंपनी इस लेटेस्ट बाइक के बारे में काफी कुछ संकेत दे चुकी है।
यह आकार में कॉम्पैक्ट हाेने के साथ आक्रामक लुक में आएगी और इसका मुकाबला KTM ड्यूक 390, ट्रायम्फ स्पीड 400, BMW G 310 R जैसी बाइक्स से होगा।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस होगी नई अपाचे बाइक
TVS अपाचे RTR 310 के डिजाइन की बात करें तो इसमें झुकी हुई हेडलाइट में हॉरिजॉन्टल ट्विन-LED लेआउट दिया गया है, जबकि टेललाइट में वर्टिकल ट्विन-LED कॉन्फिगरेशन मिलेगा।
ये दोनों डिजाइन एलिमेंट बाइक को आकर्षक लुक देते हैं। इसके अलावा सिंगल-पीस सीट स्टंटिंग के शौकीनों को पसंद आएगी।
साथ ही दोपहिया वाहन में एक्सटेंशन के साथ मजबूत टैंक, रियर-सेट फुटपेग, फ्लोटिंग लाइसेंस प्लेट होल्डर और TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल की सुविधा भी मिलेगी। सस्पेंशन के लिए अपसाइड-डाउन USD फोर्क दिया है।
पावरट्रेन
कैसा होगा नई अपाचे का पावरट्रेन ?
नई TVS अपाचे बाइक में 312.7cc, रिवर्स-इनक्लाइंड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो 34bhp की पावर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
हालांकि, स्ट्रीटफाइटर होने के कारण इसके इंजन को ट्यून किया जा सकता है। इसमें कई राइडिंग मोड्स- ट्रैक, अर्बन, रेन और स्पोर्ट की पेशकश की जा सकती है।
साथ ही स्टैंडर्ड के तौर पर ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा मिलने की उम्मीद है। इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।