TVS मोटर लेकर आ रही नई RTR 310 बाइक, साल के अंत तक होगी लॉन्च
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर जल्द ही एक नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने वाली है। यह नई जनरेशन की TVS RTR 310 बाइक है। इसमें 313cc का इंजन मिलेगा। कंपनी की अपकमिंग RTR 310 को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि इस बाइक में क्या कुछ मिलेगा।
कैसा है नई TVS अपाचे 310 का लुक?
लुक की बात करें तो आने वाली नई TVS अपाचे RTR 310 बाइक को स्पोर्टी लुक दिया गया है। बाइक में कॉस्टमेटिक अपडेट किये गए हैं। इसमें बड़ा फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल TFT डिस्प्ले और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। मोटरसाइकिल में TVS प्रो-टॉर्क एक्सट्रीम टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं।
बाइक में मिलेगा 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन
TVS अपाचे RTR 310 में BS6 फेज-II मानकों को वाला 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 33.5hp की पावर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मौजूद रहेगा। कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल अपनी अपाचे RR 310 में भी करती है। यह बाइक करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी और लगभग 12 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकेगी।
इन फीचर्स के साथ आएगी बाइक
TVS नए फीचर्स के तौर पर लेटेस्ट बाइक में स्पोर्ट्स, रेन और अर्बन जैसे तीन राइडिंग मोड, एडजस्टेबल ब्रेक्स और क्लच को शामिल कर सकती है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल इनवर्टेड शोआ फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। राइडर की सुरक्षा के लिए बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 25 से 30 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम होगी।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
TVS की आने वाली इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये हो सकती है। यह बजाज डोमिनार 400 को टक्कर देगी।
TVS के सबसे किफायती i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर पर चल रहा काम
TVS कंपनी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के किफायती वर्जन पर काम कर रही है। दरअसल, देश में बिक्री के मामले में दूसरी नंबर पर इस e-स्कूटर से आगे ओला S1 प्रो है। ओला इलेक्ट्रिक ने भी बिक्री बढ़ाने के लिए किफायती वर्जन S1 एयर पेश कर दिया है। साथ ही सब्सिडी में कटौती से भी प्रीमियम e-स्कूटर की बिक्री प्रभावित हुई है। ऐसे में ओला को टक्कर देने के लिए कंपनी यह कदम उठा रही है।