Page Loader
TVS मोटर लेकर आ रही अपाचे RTR 310 नेकेड स्पोर्ट्स बाइक, टेस्टिंग के दौरान आई नजर 
TVS मोटर लेकर आ रही अपाचे RTR 310 नेकेड स्पोर्ट्स बाइक (तस्वीर: TVS)

TVS मोटर लेकर आ रही अपाचे RTR 310 नेकेड स्पोर्ट्स बाइक, टेस्टिंग के दौरान आई नजर 

लेखन अविनाश
Jul 01, 2023
02:09 pm

क्या है खबर?

दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर जल्द ही एक नई नेकेड स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने वाली है। यह TVS RTR 310 बाइक है, जो लुक के मामले में काफी हद तक मौजदा अपाचे 200 4V जैसी दिखती है। कंपनी की अपकमिंग RTR 310 को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि इस बाइक में क्या कुछ मिलेगा।

लुक

फुल LED लाइटिंग सेटअप के साथ आएगी बाइक

लुक की बात करें तो अपकमिंग TVS अपाचे RTR 310 नेकेड-स्पोर्ट्स बाइक को स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ मस्कुलर लुक दिया गया है। इसमें बड़ा फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल TFT डिस्प्ले और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। मोटरसाइकिल में TVS प्रो-टॉर्क एक्सट्रीम टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं।

इंजन

बाइक में मिलेगा 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन 

TVS अपाचे RTR 310 में BS6 फेज-II मानकों को वाला 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 33.5hp की पावर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मौजूद रहेगा। कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल अपनी अपाचे RR 310 में भी करती है। यह बाइक करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी और लगभग 12 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकेगी।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस होगी नई RTR 310 

TVS नए फीचर्स के तौर पर लेटेस्ट बाइक में स्पोर्ट्स, रेन और अर्बन जैसे तीन राइडिंग मोड, एडजस्टेबल ब्रेक्स और क्लच को शामिल कर सकती है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल इनवर्टेड शोआ फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। राइडर की सुरक्षा के लिए बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 25 से 30 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम होगी।

जानकारी

क्या होगी इस बाइक की कीमत? 

TVS की आने वाली इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये हो सकती है। यह बजाज डोमिनार 400 को टक्कर देगी।

न्यूजबाइट्स प्लस

फूड डिलीवरी के लिए जोमैटो को i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर देगी TVS 

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए TVS मोटर ने फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के साथ साझेदारी की है। इसके तहत 2 साल में दोपहिया वाहन निर्माता के i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की 10,000 यूनिट फूड-डिलीवरी के लिए तैनात होंगी। कंपनी की ओर से पिछले हफ्ते चार्टर्ड बाइक्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से हैदराबाद में जोमैटो डिलीवरी पार्टनर्स को 50 TVS i-क्यूब स्कूटर प्रदान किए गए थे। साझेदारी के तहत इन स्कूटर्स के लिए चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी मिलेगी।