भारत में पेश हुई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660, जानिए फीचर्स
यूके स्थित दिग्गज ऑटोमेकर ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने वैश्विक बाजारों में टाइगर स्पोर्ट 660 मोटरसाइकिल को पेश कर दिया है। इस बाइक को खासतौर पर भारतीय सड़कों के लिए बनाया गया है। यह बाइक भारत में टाइगर 850 स्पोर्ट मॉडल की जगह लेगी। बाइक को सेमी-फेयर्ड बिल्ट, इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स के साथ एक स्पोर्टी डिजाइन में पेश किया गया है। यह बाइक 660cc इंजन पर चलती है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
अग्रेसिव स्पोर्टी लुक के साथ आएगी बाइक
डिजाइन की बात करें तो ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 को ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें ट्विन-पॉड हेडलैंप क्लस्टर, सिंगल-पीस सीट और अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ एक आक्रामक डिजाइन दिया गया है। इसमें लाइट के लिए एक फुल-LED व्यवस्था, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल, उभरी हुई पारदर्शी विंडस्क्रीन और 17-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील दिए गए हैं। यह बाइक तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
मिलेगा 660cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन
ट्रायम्फ की सभी बाइक्स अपने दमदार इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 में ट्राइडेंट 660-सोर्स 660cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,250rpm पर 80hp की पावर और 6,250rpm पर 64Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से नियंत्रित किया जाएगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह बाइक भी अपने टूरर सेगमेंट जितनी लोकप्रिय हो पाती है या नहीं।
राइडर की सुरक्षा के लिए मिलेंगे ड्यूल चैनल ABS
बाइक को सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस किया गया है। वहीं, राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 के फ्रंट व्हील पर डुअल डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर सिंगल डिस्क ब्रेक उपलब्ध होंगे। बाइक में डुअल-चैनल ABS दिए जाने की संभावना है। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 की कीमत और उपलब्धता
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने वैश्विक स्तर पर टाइगर स्पोर्ट 660 को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसे कुछ हफ़्तों में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत लगभग 8-9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।