टोयोटा इस साल भारत में लाएगी ये 3 नई गाड़ियां
जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अपने पोर्टफोलियो में 3 नई गाड़ियां लाने की योजना बना रही है। कंपनी इस साल देश में वेलफायर MPV, रूमियन और तैसर SUV लॉन्च करने वाली है। बता दें कि कंपनी ने कुछ महीने पहले ही अपनी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस SUV भारतीय बाजार में लॉन्च की थी, जिसकी जबरदस्त बिक्री चल रही है। अब कंपनी कुछ नई गाड़ियों पर काम कर रही है।
टोयोटा रुमियन
टोयोटा, मारुति सुजुकी अर्टिगा पर आधारित एक नई 7-सीटर गाड़ी टोयोटा रुमियन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे साल के अंत तक पेश कर सकती है। देश में आने वाली यह 7-सीटर गाड़ी महिंद्रा XUV700 को टक्कर देने में सक्षम होगी। इसमें 2.0-लीटर का तीन-सिलेंडर, सिंगल-स्क्रॉल, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 304hp की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी को करीब 12 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जाएगा।
टोयोटा वेलफायर MPV
टोयोटा साल के अंत तक भारतीय बाजार में नई वेलफायर MPV लॉन्च कर सकती है। देश में इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसमें मस्कुलर बोनट, 6 होरिजेंटल क्रोम स्लैट्स, सिल्वर ट्रिम के साथ W-आकार का नया बंपर दिया गया है। नई वेलफायर में 2 इंजन- टर्बोचार्ज्ड 2.4-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल और 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड का विकल्प मिलता है। भारत में इस गाड़ी काे 95 लाख रुपये की कीमत के आस-पास उतारा जा सकता है।
टोयोटा तैसर
टोयोटा इस समय एक नई कूपे कार पर काम कर रही है। यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स SUV पर आधारित तैसर SUV होगी। कंपनी इस गाड़ी को अगस्त में लॉन्च करने वाली। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। तैसर में 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी को 6 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
टोयोटा 2035 से इस बाजार में बेचेगी केवल इलेक्ट्रिक कार
बता दें कि कार निर्माता टोयोटा 2035 तक यूरोपीय बाजार में केवल इलेक्ट्रिक कारें बेचेगी। हालांकि, कंपनी वैश्विक स्तर पर अपने वाहन पोर्टफोलियो को जल्द ऑल-इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए तैयार नहीं है। हाल ही में आई ऑटोमोबिलवोचे की रिपोर्ट के अनुसार, 2035 तक यूरोप में उत्सर्जन के नए नियम लागू होने की संभावना के चलते कंपनी यहां अपने लाइनअप को EVs में परिवर्तित करके पूरी तरह इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ही बिक्री करने की योजना बना रही है।