टोयोटा 2035 से इस बाजार में बेचेगी केवल इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्यों लिया ये फैसला
कार निर्माता टोयोटा यूरोपीय बाजार में 2035 से केवल इलेक्ट्रिक कारें बेचेगी। हालांकि, कंपनी वैश्विक स्तर पर अपने वाहन पोर्टफोलियो को जल्द ऑल-इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन यूरोप में उसे यह निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऑटोमोबिलवोचे की रिपोर्ट के अनुसार, 2035 तक यूरोप में कड़े उत्सर्जन नियम लागू होने की संभावना के चलते कंपनी यहां अपने लाइनअप को EVs में परिवर्तित करके पूरी तरह इलेक्ट्रिक गतिशीलता लागू करेगी।
यूरो-7 उत्सर्जन मानकों के कारण लिया फैसला
जापानी कंपनी के यूरोपीय प्रभाग के मुख्य परिचालन अधिकारी मैट हैरिसन ने कहा है कि टोयोटा यूरोपीय संघ की ओर से प्रस्तावित यूरो-7 उत्सर्जन मानकों का समर्थन नहीं करती है। इसके तहत, कार निर्माताओं को 2030 तक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को 55 फीसदी तक कम करने के लिए मजबूर किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि कड़े उत्सर्जन मानक लागू होने की संभावना को देखते हुए हमनें 2035 से यूरोप में 100 फीसदी इलेक्ट्रिक कार बेचने का फैसला किया है।