Page Loader
नई टाेयोटा वेलफायर कई बदलावों के साथ हुई लॉन्च, अगले साल भारत में आने की उम्मीद 
नई टाेयोटा वेलफायर को जापान में लॉन्च किया गया है (तस्वीर: टोयोटा)

नई टाेयोटा वेलफायर कई बदलावों के साथ हुई लॉन्च, अगले साल भारत में आने की उम्मीद 

Jun 21, 2023
06:06 pm

क्या है खबर?

जापानी कंपनी टोयोटा ने अपनी नई जनरेशन वेलफायर और अल्फार्ड को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। 2023 टोयोटा वेलफायर में बॉक्सी लुक को बरकरार रखते हुए मस्कुलर बोनट, 6 होरिजेंटल क्रोम स्लैट्स, सिल्वर ट्रिम के साथ W-आकार का नया बंपर दिया गया है। साथ ही लग्जरी कार में आकर्षक LED हेडलैंप के साथ नई LED DRLs और पिछले हिस्से में एक लाइट बार से जुड़े शॉर्प LED टेललैंप मिलते हैं।

फीचर्स 

इन फीचर्स से लैस है नई वेलफायर 

नई टोयोटा वेलफायर में नया स्टीयरिंग व्हील, नया डिजिटल कंसोल, नया इंटीग्रेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया क्लाइमेट कंट्रोल, नया गियर लीवर का फीचर मिलेगा। टोयोटा ने दूसरी और तीसरी पंक्ति की कप्तान कुर्सियों के लिए पावर्ड ओटोमन फंक्शन की सुविधा दी है। इसमें नेचुरल एस्पिरेटेड और हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिलेगा। जापान में इसकी शुरुआती कीमत 6.55 मिलियन येन (37.88 लाख रुपये) रखी गई है। नई वेलफायर के अगले साल भारत में लाॅन्च होने की उम्मीद है।