टोयोटा की गाड़ियों पर मिल रहा होली डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर
क्या है खबर?
होली पर अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मार्च महीने में अपनी चुनिंदा कारों पर शानदार ऑफर्स की घोषणा की है।
कंपनी अपनी गाड़ियों पर 15,000 रुपये की छूट के साथ डीलर लेवल पर कई शानदार ऑफर दे रही है।
इस लाभ को एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे कई ऑफर्स के रूप में उठाया जा सकता है।
चलिए जानते हैं टोयोटा की किस गाड़ी पर कितनी छूट मिल रही है।
कार #1
अर्बन क्रूजर पर मिल रहा है शानदार एक्सचेंज बोनस
टोयोटा की कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर अर्बन क्रूजर पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें किसी भी तरह का कोई बेनेफिट इस महीने नहीं मिल रहा।
कहा जा रहा है कि आने वाले महीनों में टोयोटा अर्बन क्रूजर जल्द ही एक पीढ़ी की क्रूजर लाने वाली है जो मारुति सुजुकी के ब्रांड के तहत नई ब्रेजा के रूप में आएगी।
वर्तमान क्रूजर मॉडल की कीमत 8.73 लाख से 11.41 लाख रुपये के बीच है।
कार #2
टोयोटा ग्लैंजा पर है डीलर लेवल डिस्काउंट
टोयोटा ग्लैंजा पर इस महीने कोई आधिकारिक डील या छूट नहीं है। हालांकि, इस हैचबैक पर डीलर स्तर के कई लाभ उपलब्ध हैं।
जानकारी के मुताबिक ऑफर में सीधे नगद छूट न होकर मुफ्त सामान से लेकर डिस्काउंट इंश्योरेंस जैसे लाभ शामिल हैं।
इसके अलावा कंपनी 15 मार्च को ग्लैंजा का फेसलिफ्टेड वर्जन भी लाने वाली है। इसमें कंपनी के लेटेस्ट 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को शामिल किया जा सकता है।
सेल्स रिपोर्ट
बीते महीने टोयोटा की बिक्री में आई गिरावट
फरवरी महीना टोयोटा के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ।
बीते महीने में टोयोटा ने कुल 8,745 यूनिट्स की बिक्री कि जो पिछले साल इसी दौरान 14,05 यूनिट्स थी। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी को 37.87 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।
वहीं, जनवरी, 2022 में टोयोटा ने कुल 7,328 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिससे मासिक आधार पर कंपनी को 19.34 प्रतिशत की बढ़त मिली है।
टोयोटा ने इस गिरावट का जिम्मेदार सेमीकंडक्टरों की कमी को ठहराया है।
नया मॉडल
नई जनरेशन की इनोवा से मार्केट में वापसी की तैयारी
टोयोटा इन दिनों नई जनरेशन इनोवा की टेस्टिंग में भी लगी हुई है। इसे हाल में सड़कों पर टेस्ट करते देखा गया है।
बीते साल इनोवा का अपडेटेड मॉडल लॉन्च हुआ था और अब इस साल के अंत तक नए मॉडल के वैश्विक स्तर पर शुरुआत करने की उम्मीद है।
इनोवा को 2004 में बिक्री के लिए पेश किया गए था और तब से यह MPV सेगमेंट में कंपनी की सबसे लोकप्रिय गाड़ियों में से एक बनी हुई है।