Page Loader
भारत में सिट्रॉन की SUV C5 एयरक्रॉस से उठा पर्दा, मार्च में होगी लॉन्च

भारत में सिट्रॉन की SUV C5 एयरक्रॉस से उठा पर्दा, मार्च में होगी लॉन्च

Feb 02, 2021
10:45 am

क्या है खबर?

सिट्रॉन ने अपनी SUV C5 एयरक्रॉस को भारत में पेश कर दिया है। कंपनी मार्च में इसे भारतीय बाजार में उतार सकती है। हालांकि, अभी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं हुआ है। हाल ही में देश में इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है और अब कंपनी ने इस SUV से पर्दा भी उठा दिया है। अगर आप दमदार इंजन से लैस इस SUV को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो पहले इसके बारे में जान लें।

डिजाइन

कार को दिया गया स्पोर्टी लुक

सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें आगे की तरफ दो भागों में ग्रिल लगाई गई है। इस SUV में बेहतर लाइटिंग के लिए LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और फॉग लैंप के साथ-साथ हैलोजन और LED हेडलैंप भी लगी हैं। साथ ही यह रूफरेल, पावर एडजस्टेबल ORVM, ब्लैक आउट बी पिलर्स और डिजाइनर 18 इंच के एलॉय व्हील्स से लैस है। इसकी लम्बाई 4,500mm, चौड़ाई 1,969mm और व्हीलबेस 2,730mm है।

केबिन

इन फीचर्स से लैस होगा केबिन

एक्सीटियर की तरह ही इसका इंटीरियर भी काफी शानदार होगा। सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस के केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी। इसके साथ ही इसका केबिन पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हैंड्स फ्री पार्किंग, पैनोरमिक सनरूफ और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स से लैस होगा। इतना ही नहीं, इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

इंजन

कार में मिलेगा दमदार इंजन

यात्रियों की सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ कई एयरबैग्स देगी। साथ ही इसमें एक रियर व्यू कैमरा, ESP और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे। वहीं, इंजन की बात करें तो SUV में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 177bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 400Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। यह इंजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि यह 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

जानकारी

क्या होगी कीमत?

कंपनी की ओर इस SUV की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे देश में 30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में उतारा जा सकता है। सही कीमत मार्च में लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी।