यामाहा R3 से लेकर नई KTM ड्यूक 390 तक, जून में लॉन्च होंगी ये बेहतरीन बाइक्स
भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद नई बाइक्स लॉन्च करती रहती हैं। देश में इनकी जबरदस्त मांग है और ग्राहकों द्वारा इन्हे पसंद भी किया जाता है। अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए जून में देश में लॉन्च होने वाली कुछ अपकमिंग बाइक्स के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
नई जनरेशन की KTM ड्यूक 390: अनुमानित कीमत 2.8 लाख रुपये
KTM मोटरसाइकिल अपनी नई KTM 390 ड्यूक बाइक को पेश करने की तैयारी में है। हाल ही में बाइक के प्रोडक्शन वर्जन को यूरोप में देखा गया है और तस्वीरों में इसके बारे में जानकारी सामने आई है। अपकमिंग ड्यूक में बूमरैंग-स्टाइल स्प्लिट DRLs के साथ अपडेटेड LED हेडलाइट यूनिट के साथ नए डिजाइन का फ्यूल टैंक मिलेगा। कंपनी इसे जून के अंत तक पेश कर सकती है।
बजाज-ट्रायम्फ बाइक: अनुमानित कीमत 3.2 लाख रुपये
बजाज-ट्रायम्फ की अपकमिंग बाइक स्ट्रीट ट्रैकर हो सकती है। इसके लिए अप्रैल में ट्रायम्फ ने नया ट्रेडमार्क पंजीकृत कराया था। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस बाइक को 27 जून को लॉन्च कर सकती है। इसमें मस्कुलर 15-लीटर का फ्यूल टैंक, LED हेडलाइट, हैंडलबार, बार-एंड मिरर, एक वैकल्पिक रियर सीट काउल के साथ स्प्लिट-टाइप सीटें दी गई हैं। साथ ही इसमें 400cc का 12-वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-ट्रिपल इंजन दिया जा सकता है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650: कीमत करीब 3 लाख रुपये से शुरू
रेट्रो बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इस समय अपनी क्लासिक 650 बाइक पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे जून की शुरुआत लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें मौजूदा 648cc पैरलल-ट्विन इंजन मिल सकता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। यह इंजन 48bhp की पावर और 52Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। हालांकि, इस सेटअप की पावर बढ़ाने के लिए ट्यूनिंग में बदलाव किया जा सकता है।
यामाहा R3: अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये
यामाहा भारत में अपनी प्रीमियम बाइक यामाहा R3 नए बदलावों के साथ उतारने के लिए तैयार है। इसे जून महीने में लॉन्च किया जाएगा। 2023 यामाहा R3 में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं और इसमें आकर्षक LED इंडिकेटर के साथ नया बैंगनी रंग मिलेगा। कंपनी ने इसका डिजाइन पहले जैसा ही रखा गया है। बाइक में 321cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 10,750rpm पर 42hp की अधिकतम पावर और 9,000rpm पर 29.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450: अनुमानित कीमत 2.4 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड अपनी नई हिमालयन 450 को उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 प्रोटोटाइप के टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें समाने आई हैं। इस बाइक को जून के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 450cc का इंजन मिल सकता है, जो करीब 40bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में में वायर स्पोक वाले पहिये पर ड्युल पर्पज टायर मिल सकते हैं, लेकिन ये ट्यूबलेस नहीं होंगे।