नई यामाहा R3 बाइक जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव
दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा भारत में अपनी प्रीमियम बाइक R3 नए बदलावों के साथ उतारने के लिए तैयार है। 2023 यामाहा R3 में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं और इसमें आकर्षक LED इंडिकेटर के साथ नया बैंगनी रंग मिलेगा। कंपनी ने इसका डिजाइन पहले जैसा ही रखा गया है। बाइक में एक ट्विन-पॉड हेडलाइट, एक फुल फेयरिंग, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मिलेगा। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला KTM RC 390, BMW G 310 RR जैसी बाइक्स से होगा।
मौजूदा मॉडल के समान ही मिलेगा पावरट्रेन
नई यामाहा R3 में पहले जैसा 321cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 10,750rpm पर 42hp की अधिकतम पावर और 9,000rpm पर 29.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पावरट्रेन को एक डायमंड फ्रेम के भीतर रखा गया है। बाइक के फीचर्स में एक स्लिपर क्लच, डुअल-चैनल ABS, ऑल-LED लाइटिंग और LCD डिस्प्ले शामिल है। इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अनुमान है कि इसे 3.50 लाख रुपये के आस-पास उतारा जा सकता है।