Page Loader
रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 450 को उतारने की तैयारी, तस्वीरों में सामने आए फीचर 
रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 450 की तस्वीरों में इसके फीचर सामने आए हैं (तस्वीर:ट्विटर/@neb4)

रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 450 को उतारने की तैयारी, तस्वीरों में सामने आए फीचर 

Apr 03, 2023
05:26 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड अपनी नई हिमालयन 450 को उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 प्रोटोटाइप के टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें समाने आई हैं। इन तस्वीरों में बाइक के फीचर और डिजाइन के बारे में कुछ जानकारी पता चली हैं। कंपनी की यह बाइक K1 प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। इसमें 450cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है, यह करीब 40bhp का अधिकतम पावर और 40Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर 

सर्कुलर LED हेडलैंप देता है बाइक को आकर्षक लुक 

नई हिमालयन 450 में वायर स्पोक वाले पहिये पर ड्युल पर्पज टायर मिल सकते हैं, लेकिन ये ट्यूबलेस नहीं होंगे। इसके साथ ही सर्कुलर LED हेडलैंप के साथ टिंटेड वाइजर बाइक को आकर्षक लुक प्रदान करता है। इसमें उठा हुआ फ्रंट फेंडर और फ्यूल टैंक के चारों ओर क्रैश गार्ड मिलता है। बेहतर राइडिंग के लिए राॅयल एनफील्ड हिमालयन इस बाइक में 2-पीस सीट, एक साड़ी गार्ड और लगेज बॉक्स लगाने सुविधा के साथ एक कैरियर भी लगा हुआ है।