ऑटो एक्सपो 2023: कीवे में लॉन्च की नई रेट्रो बाइक SR 250
क्या है खबर?
हंगरी की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कीवे (Keeway) ने भारतीय बाजार में अपनी कीवे SR 250 को रेट्रो लुक के साथ लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में इसे शोकेस भी किया है। जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी।
बता दें कि वर्तमान में कीवे भारतीय बाजार में सात बाइक्स की बिक्री करती है। SR 250 में 250cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा।
आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है कीवे SR 250 का लुक?
डिजाइन की बात करें तो कीवे SR 250 को रेट्रो लुक दिया गया है। इनमें LED हेडलाइट के साथ-साथ नई डिजाइन की गई टेललाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।
इसमें गोल हेडलाइट्स, गोल साइड मिरर और टियर-ड्राप के आकार का फ्यूल टैंक दिया गया है। देखने में यह बाइक काफी हद तक यामाहा RX100 जैसी ही लगती है। इसके दोनों पहियों पर स्पोक व्हील्स दिए गए हैं।
इंजन
250cc इंजन के साथ आएगी बाइक
कीवे SR 250 बाइक में एक नया 250cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 29.5Hp की पावर और 30Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
यह बाइक 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी। साथ ही यह एक लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर तक की दूरी भी तय करेगी।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है बाइक
फीचर्स की बात करें तो इस दोपहिया वाहन के बेस वेरिएंट में ट्यूब वाले टायर, सिंगल चैनल ABS, रियर ड्रम ब्रेक और हैलोजन वाले टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्पोक व्हील्स मिलते हैं।
वहीं उपर के वेरिएंट में LED टर्न इंडिकेटर्स, 17 इंच स्पोक व्हील और डुअल चैनल ABS जैसे स्पेक्स मिले हैं।
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, आगे इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
जानकारी
क्या है कीवे SR 250 की कीमत?
भारतीय बाजार में कीवे SR 250 रेट्रो बाइक को 1.49 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। देश में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और TVS रोनिन से होगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
गौरतलब है कि कीवे ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपने कारोबार की शुरुआत पिछले साल मई से की है। यह हंगरी के एक मोटरसाइकिल निर्माता बेनेली समूह की सहयोगी कंपनी है।
कीवे के पोर्टफोलियो में V302C और K-Light 250V जैसी क्रूजर मोटरसाइकिलें, विएस्टे 300 मैक्सी स्कूटर और सिक्सटीज 300i रेट्रो स्कूटर शामिल हैं।
हाल ही में कंपनी ने SR 125 बाइक को भारत में लॉन्च किया है।