
टाटा कर्व से BYD सील तक, लंबे इंजतार के बाद अगले साल लॉन्च होंगी ये गाड़ियां
क्या है खबर?
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी मजबूत दावेदारी के लिए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश कर रही हैं। महिंद्रा, मारुति और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियां जल्द ही कुछ इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं।
आज हम कार गाइड में आपके लिए उन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं, जिनका ग्राहकों को काफी समय से इंजतार है।
आइये इन गाड़ियों के बारे में जानते हैं।
#1
मारुति सुजुकी eVX: अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये
मारुति सुजुकी इस समय अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी eVX की टेस्टिंग कर रही है। यह मारुति की किफायती इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी और इस वजह से ग्राहकों को इस गाड़ी का लंबे समय से इंतजार है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस गाड़ी को अगले साल देश में लॉन्च करने की योजना बना रही। कंपनी ने इस गाड़ी को टोयोटा के साथ मिलकर बनाया है।
फुल चार्ज में यह गाड़ी करीब 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
#2
टाटा कर्व EV: अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये
टाटा मोटर्स ने अपनी कर्व EV को 2021 ऑटो एक्सपो में ही पेश कर दिया था। तब से ग्राहक इस गाड़ी के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। अनुमान है कि कंपनी इस गाड़ी को जून, 2024 में बिक्री के लिए उतारेगी।
कंपनी इस गाड़ी को इलेक्ट्रिक और ICE वर्जन में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें टाटा नेक्सन से पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी मदद से यह गाड़ी 450 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
#3
महिंद्रा XUV.e8: अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले साल अगस्त में ही अपनी महिंद्रा XUV.e8 इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश कर दिया है।
इस गाड़ी के प्रीमियम लुक ने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है और वजह से कई ग्राहक इस गाड़ी के लॉन्च होने के इंतजार में है।
इस गाड़ी को अगले साल अक्टूबर में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। इसमें 80kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर चलेगी।
#4
BYD सील: अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये
चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD भारतीय बाजार में पहले से ही 2 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री कर रही है, जिन्हें भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
अब कंपनी अगले साल फरवरी में अपनी नई BYD सील लॉन्च करने वाली है। अपने दमदार लुक के कारण इसे काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है।
इसमें 82.5 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। फुल चार्ज में यह गाड़ी 700 किलोमीटर चलेगी।
#5
टाटा हैरियर EV: अनुमानित कीमत 20 लाख
टाटा मोटर्स अपनी हैरियर EV को कंपनी अगले साल मार्च में बिक्री के लिए उतार सकती है। इस गाड़ी के ICE वर्जन का जबरदस्त मांग है और यही वजह है कि इस लोगों को इसके इलेक्ट्रिक मॉडल का भी इंजतार है।
हैरियर EV में 50kWh से 60kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है। यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसे ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किए जाने की संभावना है।