टाटा हैरियर EV अगले साल मार्च तक होगी लाॅन्च, मिलेंगे ये सुविधाएं
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक कार बाजार में दबदबा रखने वाली टाटा मोटर्स आने वाले नए साल में कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इन इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) में शामिल हैरियर EV की लॉन्चिंग को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कर्व EV का उत्पादन अगले साल अप्रैल में शुरू होगा और यह मई-जून के बीच लाॅन्च होगी, लेकिन टाटा हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन उससे पहले मार्च, 2024 तक उतारा जा सकता है।
डिजाइन
हैरियर फेसलिफ्ट जैसा होगा डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो टाटा हैरियर EV हाल ही में लॉन्च हुई हैरियर फेसलिफ्ट से मिलती-जुलती हुई होगी। इसमें आगे की तरफ कनेक्टेड LED DRLs और वर्टिकल लगे LED हेडलैंप और क्लोज्ड ग्रिल मिलेगी।
साथ ही नए बंपर, अलॉय व्हील में नया डिजाइन, सामने के दरवाजों पर हैरियर.EV बैजिंग और पीछे कनेक्टेड LED टेललैंप होंगे।
इलेक्ट्रिक कार के केबिन में 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 9-स्पीकर JLB सिस्टम और ADAS जैसी सुविधाएं हाेंगी।
राइडिंग रेंज
500 किलोमीटर दे सकती है रेंज
हैरियर EV में 50kWh से 60kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है। यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
इसे ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जो दोनों एक्सल पर एक-एक होगी। ये इसे ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के लिए सक्षम बनाएंगी।
भारतीय बाजार में इसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जाने की उम्मीद है।