हीरो HF डीलक्स कैनवास ब्लैक बनाम बजाज CT 110X, जानिए कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी कंप्यूटर बाइक हीरो HF डीलक्स को कैनवास ब्लैक वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें ट्यूबलेस टायर्स और ब्रांड की "i3S" इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम दिया गया है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला बजाज की CT 110X से होगा। आज हम आपके लिए इन दोनों बाइक्स के फीचर्स के बीच तुलना लेकर आये हैं।
बेहतर दिखती है हीरो HF डीलक्स
लेटेस्ट बाइक हीरो HF डीलक्स कैनवस ब्लैक में 9.6-लीटर का फ्यूल टैंक, ऑल-ब्लैक काउल के साथ हैलोजन हेडलैंप, फ्लैट-टाइप सीट, सिंगल-पीस ग्रैब रेल, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट, बड़ी टेललैंप यूनिट दी गई है। साथ ही इसमें मिक्स्ड मेटल के पहिए भी हैं। वहीं बजाज CT 110X में किनारों पर रबर पैड के साथ तराशा हुआ 11-लीटर का फ्यूल टैंक, एक गोल हेडलैंप, एक फ्लैट टाइप सिंगल पीस सीट और एक रियर कैरियर मिलता है।
डायमेंशन में बड़ी है बजाज CT 110X
हीरो HF डीलक्स कैनवस ब्लैक का व्हीलबेस 1235mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm और वजन 110 किलोग्राम है, जबकि बजाज CT 110X का व्हीलबेस 1285mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm और वजन 127 किलोग्राम है।
बजाज CT 110X में मिलता है पावरफुल इंजन
हीरो HF डीलक्स के कैनवस ब्लैक मॉडल में 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 8hp की पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बजाज CT 110X में 115cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, DTS-i मोटर मिलता है, जो 8.48hp की पावर और 9.81Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों बाइक्स के इंजन को 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हीरो HF डीलक्स कैनवस ब्लैक और बजाज CT 110X में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इन दोनों बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक नहीं है। दोनों कंप्यूटर बाइक्स के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इनमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
भारत में हीरो HF डीलक्स कैनवास ब्लैक एडिशन को 60,760 रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि बजाज CT 110X के लिए आपको करीब 67,322 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) देने होते हैं। भले ही CT 110X एक बेहतरीन बाइक है, लेकिन हमारी राय में HF डीलक्स कैनवस ब्लैक आपके लिए बेहतर विकल्प है, जिसमें इसका ऑल-ब्लैक डिज़ाइन, थोड़ी कम कीमत और कंपनी की "i3S" इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।