मारुति ने पेश किया वैगनआर का स्पेशल एक्स्ट्रा एडिशन, 13 अपग्रेड के साथ हुआ लॉन्च
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने वैगनआर के स्पेशल एक्स्ट्रा एडिशन को भारत में पेश किया है। इसे कई एक्सटीरियर और केबिन हाइलाइट्स के साथ लाया गया है।
वैगनआर एक्स्ट्रा एडिशन हैचबैक के VXi वेरिएंट का अपडेटेड मॉडल है, जो एक्सेसरीज के एक एक्स्ट्रा सेट के साथ आता है।
बता दें कि मारुति सुजुकी वैगनआर एक्स्ट्रा एडिशन एक लिमिटेड-रन एडिशन होगा जो स्टैंडर्ड V वेरिएंट में 13 अपग्रेड के साथ आएगा।
तो आइये जानते हैं इस कार के बारे में।
जानकारी
एक्सटीरियर में हुए हैं कई बड़े बदलाव
एक्स्ट्रा एडिशन मॉडल मानक वैगनआर लाइन-अप से अलग है। इसमें कुछ अतिरिक्त एक्सटीरियर फीचर्स जैसे फ्रंट और रियर बंपर प्रोटेक्टर, साइड स्कर्ट, व्हील आर्च क्लैडिंग, बॉडी साइड मोल्डिंग, फ्रंट ग्रिल, बैक डोर और नंबर प्लेट के लिए क्रोम गार्निश के लिए दिया गया है।
इंटीरियर
VXi वेरिएंट की तरह है कार का केबिन
VXi वेरिएंट के आधार पर एक्स्ट्रा एडिशन मॉडल स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, रिमोट लॉकिंग, 2-DIN इंफोटेनमेंट सिस्टम और पावर एडजस्टेबल विंग मिरर जैसी मानक सुविधाओं के साथ आता है।
वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट रिमाइंडर और एक ड्राइवर एयरबैग मिलता है।
हालांकि, पैसेंजर सीट के लिए एयरबैग केवल तभी उपलब्ध होता है जब कोई VXi (O) वेरिएंट विकल्प को चुनता है।
इंजन
दो इंजन विकल्प होंगे इसमें
वैगनआर एक्स्ट्रा एडिशन VXi ट्रिम के इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध होगी।
यह कार दो इंजन विकल्प के रूप में उपलब्ध होगी। जिसमें पहला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के रूप में उपलब्ध है, जो 67bhp पर 5,500rpm की पावर और 3,500rpm पर 90Nm टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरा विकल्प 1.2-लीटर इंजन है, जो 82bhp पर 6,000 rpm की पावर और 4,200rpm पर 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
जानकारी
ये है मारुति एक्स्ट्रा एडिशन की कीमत
मारुति सुजुकी वैगनआर के स्पेशल एक्स्ट्रा एडिशन की कीमत की बात करें तो यह 5.13 लाख रुपये से 6.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच आता है, जबकि अतिरिक्त किट के साथ कीमत में 23,000 रुपये की और बढ़ोतरी होती है।