नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की बना रहे योजना? इन 5 अपकमिंग मॉडलों पर रखें नजर
देश में स्पोर्ट्स बाइक्स के दीवानों की कमी नहीं है। अगर आप एक बाइक लवर हैं तो आपको भी स्पोर्ट्स बाइक पसंद होगी। BMW से लेकर सुजुकी तक कई कंपनियां स्पोर्ट्स बाइक बनाने के लिए जानी जाती हैं। ये दमदार इंजन और आकर्षक लुक के साथ आती हैं। हालांकि, इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी स्पोर्ट्स बाइक की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हे जल्द ही देश में लॉन्च किया जाएगा।
नई हीरो करिज्मा बाइक: कीमत करीब 2 लाख रुपये
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प अपनी करिज्मा बाइक को नए अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग करिज्मा बाइक 210cc पावरट्रेन के साथ एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस बाइक का डिजाइन पुराने मॉडल से मिलता-जुलता होगा। कंपनी इसे साल के आखिर में लॉन्च कर सकती है। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। करिज्मा को पहली बार 2003 में 223cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया गया था।
नई यामाहा YZF-R3: कीमत करीब 2.8 लाख रुपये
यामाहा जल्द ही भारतीय बाजार में नई यामाहा YZF-R3 बाइक लाने वाली है। खबर है कि कंपनी इसे दिवाली के आस-पास लॉन्च कर सकती है। वैश्विक बाजार में यह बाइक पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक को डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है। इसे स्पोर्टी लुक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ लाया जाएगा। साथ ही इसमें 321cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन भी मिलेगा, जो 40.4hp की अधिकतम पावर 29.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
नई यामाहा R7: कीमत करीब 8 लाख रुपये
यामाहा अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक यामाहा YZF-R7 को लाने की तैयारी कर रही है। खबरों के अनुसार इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि कंपनी की यह अपकमिंग बाइक MT-07 नेक्ड स्ट्रीटफाइटर पर आधारित होगी। यामाहा YZF-R7 में दमदार इंजन के साथ-साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें 689cc का लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 73bhp की पावर और 67Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
नई KTM RC390: कीमत करीब 3.1 लाख रुपये
बाइक निर्माता KTM मोटरसाइकिल अपनी नई KTM RC 390 बाइक को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी इसके डिजाइन और इंजन में बदलाव कर सकती है, जिससे यह पहले की तुलना में आकर्षक होगी और इसकी परफॉरमेंस भी बेहतर हो जाएगी। इसमें नए ऑल LED लाइटिंग सेटअप का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं इसे 373cc इंजन के साथ उतारा जा सकता है। इसकी लॉन्चिंग साल के अंत तक होगी।
नई KTM RC 200: कीमत करीब 2.6 लाख रुपये
KTM अपनी नई KTM RC 200 बाइक पर भी काम कर रही है और इसे जल्द ही उतारा जा सकता है। इसमें 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड हाई-परफॉरमेंस इंजन मिलता है, जो 25PS की पावर और 19.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर इसे बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।