यामाहा ला रही दमदार इंजन वाली YZF-R7 बाइक, जानें कब होगी लॉन्च
जापानी दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा अपनी नई फुली फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक YZF-R7 को लाने की तैयारी कर रही है। खबरों के अनुसार इसे साल 2022 में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि कंपनी की यह अपकमिंग बाइक MT-07 नेक्ड स्ट्रीटफाइटर पर आधारित होगी। यामाहा YZF-R7 में दमदार इंजन के साथ-साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइये, इसके फीचर्स और अनुमानित कीमत के बारे में नीचे से जानें।
कैसा है लुक?
यामाहा YZF-R7 को डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है। इस बाइक में एक्सटेंशन के साथ ढलान वाला ईंधन टैंक, स्टेप अप सीट, एक स्टबबी एग्जॉस्ट के साथ-साथ उठा हुआ विंडस्क्रीन लगाया गया है, जो इसे बेहद आकर्षक लुक दे रहा है। इसके अलावा बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल LED लाइटिंग सेटअप और ऑरेंज रिम्ड एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। इस बाइक की डिजाइन के बारे में अधिक जानकारी अभी नहीं है।
सुरक्षा के लिए मिलेंगे कई फीचर्स
इसे डिजाइन करते समय कंपनी ने राइडर की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है। राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यामाहा YZF-R7 में कॉर्नरिंग एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और कई राइडिंग मोड्स दिए जाएंगे। इसके साथ ही इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं, बाइक में आगे की तरफ 41mm के KYB इंवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ मोनो शॉक यूनिट लगी मिलेगी।
बाइक में मिलेगा दमदार इंजन
फीचर्स के अलावा अगर हम इसमें दिए जाने वाले इंजन की बात करें तो धांसू लुक वाली यामाहा की अपकमिंग YZF-R7 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 689cc का लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया जाएगा। बता दें कि यह इंजन बाइक को 73bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 67Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा। इसके साथ ही यामाहा YZF-R7 का इंजन छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होगा।
क्या होगी कीमत?
यामाहा YZF-R7 फुली फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक की लॉन्चिंग डेट की तरह ही इसकी कीमत की जानकारी भी अभी नहीं हैं। हालांकि, खबरों के अनुसार कंपनी इसे 8 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है।