Page Loader
ये पांच अपकमिंग बाइक्स त्योहारी सीजन में मचाएंगी धमाल
ये हैं भारत की अपकमिंग बाइक्स

ये पांच अपकमिंग बाइक्स त्योहारी सीजन में मचाएंगी धमाल

Aug 29, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

लॉकडाउन से मिली छूट के बाद एक बार फिर ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी देखी जा रही है। ऐसे में कई बाइक निर्माता कंपनियां एक के बाद एक अपने नए मॉडल्स को पेश कर रही हैं। अब त्योहारी सीजन भी आने वाला है, ऐसे में कंपनियां इसे ध्यान में रखते हुए नए मॉडल्स बाजार में उतारेंगी। इसलिए आज हम आपको पांच अपकमिंग बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आगामी महीनों में लॉन्च होने वाली हैं।

#1

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 बाइक का है। क्लासिक 350 आगामी 1 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है। 349cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ बाइक को J1D प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। रॉयल एनफील्ड की पहचान और एक बिल्कुल नए डिजाइन के साथ क्लासिक 350 अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देगी। फिलहाल इसकी कीमतों का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

#2

TVS अपाचे RR 310

TVS मोटर्स भी अपनी अपाचे RR 310 स्पोर्ट्स बाइक के 2021 मॉडल को आगामी कुछ दिनों में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसे अप्रैल 2021 में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण लॉन्चिंग टाल दी गई थी। मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स के साथ बाइक में शानदार स्पोर्टी ग्राफिक्स डिजाइन को जोड़ा गया है। 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन इस बाइक को 2.54 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

#3

यामाहा ऐरोक्स 155 और R15M

यामाहा अपने मैक्सी-स्कूटर ऐरोक्स 155 और बाइक R15M को दिवाली में लॉन्च करने वाली है। दोनो ही मॉडलों में BS6-अनुपालन वाला 155cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो नई यामाहा R15M में DRLs के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलैंप है जो R7 से कॉपी की गई है, जबकि ऐरोक्स 155 सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए जाएंगे। यामाहा ऐरोक्स 155 की कीमत 1.25 लाख रुपये, जबकि R15M की कीमत 1.6 लाख रुपये होगी।

#4

रॉयल एनफील्ड क्रूजर 650

नई रॉयल एनफील्ड क्रूजर 650 काफी समय से टेस्टिंग के दौरान देखी जा रही थी और तब से ही भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा था। यह आगामी RI क्रूजर 650cc पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 47.65PS की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। उम्मीद की जा रही है कि यह इस साल के अंत तक भारत के बाजार में आएगी और तब तक आपको इसकी कीमतों के लिए इंतजार करना होगा।

#5

बजाज डोमिनार 400

बजाज भी अपनी नई डोमिनार 400 बाइक को साल के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी में है। लगभग 2.11 लाख रुपये की रेंज में लॉन्च होने वाली इस बाइक में BS6 मानकों वाला वाला 373.27cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा मौजूद होगा, जो 8,800rpm पर 40hp की पावर और 6,500rpm पर 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप और 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।