Page Loader
भारत में जल्द लॉन्च होगी नई बजाज डोमिनार 400, इन फीचर्स से होगी लैस
भारत में जल्द लॉन्च होगी न्यू-जनरेशन बजाज डोमिनार 400

भारत में जल्द लॉन्च होगी नई बजाज डोमिनार 400, इन फीचर्स से होगी लैस

लेखन अविनाश
Aug 23, 2021
11:01 am

क्या है खबर?

वाहन निर्माता कंपनी बजाज कथित तौर पर अगले कुछ महीनों के भीतर भारत में अपनी नई पीढ़ी की डोमिनार 400 मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाइक अक्टूबर में भारतीय बाजार में डेब्यू कर सकती है। इस शानदार टू-व्हीलर में स्टाइलिंग अपडेट और नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है। कंपनी इस बाइक को BS6 मानकों को पूरा करने वाले 373.27cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ लॉन्च करेगी। आइये जानते है इस बाइक के बारे में।

डिजाइन

मिलेगा ऑल-LED लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल

बाइक के डिजाइन की बात करें तो बजाज डोमिनार 400 को एक पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और उठा हुआ हैंडलबार है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप और 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें 13 लीटर की ईंधन क्षमता है और बाइक का वजह 187 किलोग्राम है।

जानकारी

मिलेगा 373cc का पावरफुल इंजन

बजाज डोमिनार 400 में BS6 मानकों वाला वाला 373.27cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा मौजूद होगा, जो 8,800rpm पर 40hp की पावर और 6,500rpm पर 35Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इंजन को स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

सुरक्षा

राइडर की सुरक्षा के लिए मिलेंगे ड्यूल चैनल ABS

बजाज मोटर्स ने बजाज डोमिनार 400 में सड़कों पर बेहतर संचालन और इसे चलाने वाले राइडर की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए ड्यूल चैनल ABS दिए हैं। साथ ही साथ बाइक के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। मोटरसाइकिल पर सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ 43mm इनवर्टेड फोर्क और पीछे के ओर एक मल्टी-पर्पस मोनो-शॉक यूनिट दिए गए हैं।

जानकारी

इस कीमत में आएगी बाइक

भारत में नई बजाज डोमिनार 400 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय की जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 2.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक हो सकती है।