30 अगस्त को लॉन्च होगी 2021 TVS अपाचे RR 310, जानिए फीचर्स
TVS मोटर्स 30 अगस्त को भारत में अपनी अपाचे RR 310 स्पोर्ट्स बाइक के 2021 मॉडल को लॉन्च करेगी। कंपनी इसे अप्रैल 2021 में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण इस बाइक को लॉन्च नहीं किया गया। इस बाइक को मौजूदा मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसमें कोई बड़े अपडेट की उम्मीद नहीं है। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में।
प्रो-टॉर्क एक्सट्रीम टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स
अपकमिंग TVS अपाचे RR 310 को स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ शानदार डिजाइन दिया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गयी हैं। बाइक में एक उभरी हुई विंडस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक TFT डिस्प्ले और एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप भी दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में TVS प्रो-टॉर्क एक्सट्रीम टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है।
मिलेगा 313cc का इंजन
2021 TVS अपाचे RR 310 में 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 33.5hp की पावर और 27.3Nm का पीक टार्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मौजूद रहेगा।
राइडर की सुरक्षा के लिए मिलेंगे डुअल-चैनल ABS
राइडर इस बाइक को बेहद कॉन्फिडेंस के साथ चला सकता है क्योंकि कंपनी द्वारा राइडर की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग की बात करें तो 2021 TVS अपाचे RR 310 में डुअल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल इनवर्टेड फोर्क्स और रियर एंड पर गैस-असिस्टेड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
कीमत और उपलब्ध्ता
2021 TVS अपाचे RR 310 के आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी 30 अगस्त को इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 2.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।