Page Loader
इंतजार हुआ खत्म, अगस्त के इस दिन आ रही रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350
2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अगस्त में हो रही लॉन्च

इंतजार हुआ खत्म, अगस्त के इस दिन आ रही रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350

Aug 08, 2021
09:06 am

क्या है खबर?

लंबे इंतजार के बाद न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 लॉन्चिंग के लिए तैयार है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 31 अगस्त, 2021 को भारतीय बाजार में आ रही है। हालांकि, इसकी आधिकारिक बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है, पर चुनिंदा डीलरों ने पहले ही 10,000 रुपये से 20,000 रुपये की शुरुआती राशि पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि नई क्लासिक 350 कंपनी के बाकी मॉडल्स की तरह ही पसंद की जाएगी।

लुक

नई क्लासिक 350 को दिया गया है लग्जरी लुक

नई क्लासिक 350 में खास डिजाइन देखने को मिलेगा, जो इससे पहले के मॉडल्स में नहीं था। न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मिटियोर 350 से लिए गए ट्विन डाउनट्यूब स्पिन फ्रेम को साझा करती है। इसमें राउंड हेडलैंप, टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, टर्न इंडिकेटर्स, और चौड़े रियर फेंडर जैसे सिग्नेचर रेट्रो एलिमेंट हैं। वहीं, मोटरसाइकिल अपने मिड सेट फुट पेग्स और एर्गोनोमिकली शेप्ड हैंडलबार के साथ एक आरामदायक राइडिंग प्रदान करती है।

फीचर्स

बाइक में कई फीचर्स को किया गया है अपडेट

नई क्लासिक 350 के फीचर्स की बात करें तो इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर और एक डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। बाइक को ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम से भी लैस किया गया है, जो डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए नेविगेशनल ऐरो दिखाता है। कनेक्टिविटी के लिए बाइक में ब्लूटूथ सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा स्टाइलिंग फीचर्स के तौर पर हेडलैंप काउल, टर्न इंडिकेटर्स, हैंडलबार, फ्रंट और रियर सस्पेंशन, शानदार रिम्स और बेहतर एग्जॉस्ट शामिल हैं।

जानकारी

नई क्लासिक 350 में सुरक्षा का रखा गया है पूरा ध्यान

बाइक के सस्पेंशन सिस्टम में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। जबकि, सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक या डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ पेश किए जाने की संभावना है।

इंजन

J1D प्लेटफॉर्म पर आधारित है बाइक

नई क्लासिक 350 J1D प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें स्टैंडर्ड क्लासिक 350 की तरह ही कई अपडेट मिलेंगे। बाइक को 349cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश किया जायेगा। यह अपडेटेड इंजन 20.2bhp की पावर और 4000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बाइक में 5-स्पीड गियर बाक्स भी दिया जाएगा। साथ ही काउंटर बैलेंस शाफ्ट के उपयोग करके इंजन के कंपन को काफी कम कर दिया गया है।

जानकारी

इन बाइक्स से होगा मुकाबला

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत के बारे में जानने के लिए आपको इसके लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा। लॉन्च होने के बाद 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का मुकाबला जावा 350, होंडा CB350 और बेनेली इम्पीरियल 400 से होगा।