अल्ट्रावॉयलेट F77 का स्पेस एडिशन मॉडल लॉन्च, ऐरोस्पेस-ग्रैड मैटेरियल से बनी है यह इलेक्ट्रिक बाइक
बेंगलुरू के इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप अल्ट्रावॉयलेट बाइक ने अपनी हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावॉयलेट F77 बाइक को नए स्पेस एडिशन वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को खास 'चंद्रयान-3' के सम्मान में डिजाइन किया है। यह बाइक्स मौजूदा F77 जैसी दिखती है। हालांकि, इसमें ऑरेंज एक्सेंट के साथ सिल्वर कलर पेंट दिया गया है, जिसे कंपनी ने ऐरोस्पेस-ग्रैड पेंट नाम दिया है। यह एक लिमिटेड एडिशन बाइक है और कंपनी इसकी केवल 10 यूनिट्स ही बनाएगी।
अल्ट्रावॉयलेट F77 स्पेस एडिशन का लुक?
अल्ट्रावॉयलेट F77 स्पेस एडिशन के बॉडी पैनल पर ऐरोस्पेस-ग्रैड मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी की मानें तो इस बाइक को अंतरिक्ष अनुसंधान और तकनीक में भारत के बढ़ते कदमों से प्रेरणा लेकर तैयार किया गया है। इस बाइक में 5.0-इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो GPS और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने में सक्षम है। मौजूदा मॉडल की तरफ इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
307 किलोमीटर की रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक बाइक
अल्ट्रावॉयलेट F77 स्पेस एडिशन के पावरट्रेन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। नई F77 बाइक 10.3kWh के बैटरी पैक से जुड़ी है। इसमें PMS मोटर है, जो 38.8hp की पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक बाइक करीब 307 किमी तक की रेंज देती है। इस बाइक को 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 2.9 सेकेंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 114 किमी/घंटा है।
अल्ट्रावॉयलेट F77 स्पेस एडिशन में हैं ये फीचर्स
अल्ट्रावॉयलेट F77 स्पेस एडिशन बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए गए हैं। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए खास मोबाइल ऐप भी है, जो स्मार्टवॉच से भी चलाई जा सकेगी। इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग, बाइक ट्रैकिंग और स्मार्ट कनेक्टेड जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसमें तीन राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं।
क्या है अल्ट्रावॉयलेट F77 स्पेस एडिशन की कीमत?
अल्ट्रावॉयलेट F77 स्पेस एडिशन बाइक को 5.60 लाख रुपये में लॉन्च किया है। इस बाइक के मौजूदा मॉडल की कीमत 3.8 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। कंपनी 22 अगस्त से इस दोपहिया वाहन के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू करेगी।
एक नई इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक X44 भी लाएगी कंपनी
अल्ट्रावॉयलेट एक दमदार इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक पर भी काम कर रही है। हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता ने नई इलेक्ट्रिक बाइक के लिए अल्ट्रावॉयलेट X44 नाम को ट्रेडमार्क कराया है। जानकारी के अनुसार, इस बाइक को अगले साल उतारा जा सकता है। बता दें कि 2022 में जब कंपनी ने अपनी पहली हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावॉयलेट F77 लॉन्च की थी, उसी समय एक इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक लाने की योजना का ऐलान भी किया था।