न्यू जेनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
लंबे समय के इंतजार के बाद मारुति सुजुकी ने अपनी न्यू जेनरेशन सेलेरियो को आखिरकार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे कई लेटेस्ट अपडेट और नए डिजाइन के साथ मार्केट में लाया गया है। आपको बता दें कि न्यू जेन सेलेरियो हैचबैक कार की बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी थी और इसके लिए 11,000 रुपये की टोकन मनी ली जा रही थी। आइए जानते हैं मारुति की इस शानदार कार के बारे में।
सेलेरियो को दिया गया है 3D इफेक्ट डिजाइन
नई सेलेरियो में 3D इफेक्ट के साथ नया रेडिएंट फ्रंट ग्रिल, शार्प हेडलाइट यूनिट और फॉग लाइट केसिंग है। इसके कॉर्नर पर गोल और पतली क्रोम पट्टी से जुड़े हुए नए डिजाइन के हेडलैम्प मिलेंगे। वहीं, फॉग लैंप के चारों ओर लगे ब्लैक कवर और एप्रन इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाते हैं। लंबे व्हीलबेस के साथ इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़े ग्लासहाउस को रखा गया है। साथ ही कार में 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
केबिन में हैं ये डिजिटल फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसके केबिन में एक नया सेंट्रल कंसोल, अपहोल्स्ट्री, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ मारुति सुजुकी की स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट यूनिट को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, कीलेस एंट्री जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स भी हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो केबिन में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
K10C पेट्रोल इंजन है दमदार
नई 2021 मारुति सेलेरियो को BS6 मानकों को पूरा करने वाला नेक्स्ट जेनरेशन K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पिछले मॉडल से 15 से 23 प्रतिशत अधिक ईंधन क्षमता देता है। यह इंजन 49kw की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। खास बात यह है कि नई कार को पेट्रोल और AGS दोनों ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है और यह 26.68 किमी प्रति लीटर की शानदार माइलेज देती है।
ये है नई सेलेरियो की कीमत
नई सेलेरियो को 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है जो टॉप मॉडल के लिए 6.94 लाख रुपये तक जाती है। मार्केट में सेलेरियो दो कलर-रेड और ब्लू में उपलब्ध होगी और इसका मुकाबला रेनो क्विड, टाटा टियागो NRG से होगा।