अधिक दमदार इंजन के साथ मारुति सुजुकी ने देश में उतारी 2021 स्विफ्ट फेसलिफ्ट
दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट का 2021 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे कई वेरिएंट्स और कई कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है। 2021 मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट को अपडेट कर उतारा गया है। इसमें कई नए फीचर्स के साथ एक बड़ा केबिन और अधिक शक्तिशाली इंजन दिया गया है। इसे खरीदने के इच्छुक लोग इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे देखें।
कैसा है कार का लुक?
2021 स्विफ्ट फेसलिफ्ट में मस्कुलर बोनट, क्रोम स्ट्रिप के साथ सिंगल पीस मेश ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), स्वेप्ट बैक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और बड़ा एयर वेंट दिया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लैक आउट बी पिलर्स, ऑटो फोल्डिंग आउट रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और एलॉय व्हील्स लगे हैं। यह तीन कलर ऑप्शन्स पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ पर्ल आर्कटिक व्हाइट, आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ मिडनाइट ब्लू और ब्लैक रूफ के साथ सॉलिड फायर रेड में उपलब्ध है।
इन फीचर्स से लैस है केबिन
इसका केबिन भी काफी शानदार है। 2021 स्विफ्ट फेसलिफ्ट में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ-साथ पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें अधिक स्पेस के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसके अलावा कार का केबिन 4.2 इंच की कलर्ड TFT डिस्प्ले के साथ-साथ एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है।
कार में दिया गया दमदार इंजन
2021 मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 89bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 113Nm का अधिकतम टार्क देने में सक्षम है। यह पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से लैस है। बता दें कि यह मैनुअल गियर बॉक्स के साथ 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
क्या है कीमत?
मारुति सुजुकी ने इस कार में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डुअल एयरबैग्स के साथ-साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ISOFIX जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। अगर इसकी कीमत की बात करें तो 2021 मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 5.73 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.41 लाख रुपये है। ये कीमतें एक्स शोरुम दिल्ली की हैं।