अलविदा 2023: इस साल BMW i-विजन सहित इन 5 बेहतरीन कांसेप्ट गाड़ियों से उठा पर्दा
साल 2023 में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां ने अपनी कॉन्सेप्ट गाड़ियों से पर्दा उठया है। इसमें ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं। दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के कारण वर्तमान में लगभग सभी वाहन कंपनियां फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही हैं। आज हम कार गाइड में आपके लिए कुछ ऐसी ही बेहतरीन कॉन्सेप्ट कारों की जानकारी लेकर आये हैं, जो धांसू फीचर्स से लैस हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
प्यूजो इंसेप्शन कॉन्सेप्ट कार
फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी प्यूजो ने 7 जनवरी, 2024 को इंसेप्शन कॉन्सेप्ट कार से पर्दा उठाया था। यह कॉन्सेप्ट EV अपने फास्ट इंडक्शन चार्जिंग सिस्टम के साथ केवल 5 मिनट चार्ज होने के बाद 150 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इसमें हाइपरस्क्वेयर स्टीयर-बाय-वायर कंट्रोल सिस्टम के साथ ब्रांड की नई जनरेशन का आई-कॉकपिट भी दिया गया है। इस गाड़ी के प्रोडक्शन मॉडल को 2026 में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है।
पोर्शे मिशन X कॉन्सेप्ट कार
पोर्शे ने स्पोर्ट्स कारों के 75 साल पूरे होने पर इसी साल जून में नई कॉन्सेप्ट कार मिशन X को पेश किया था। इसमें कंपनी की भविष्य की स्पोर्ट्स कार के डिजाइन की झलक दिखाई गई है। इस गाड़ी के रियर एक्सल में पारदर्शी एयरो ब्लेड लगाए गए हैं, जिन्हें ब्रेक की बेहतर कूलिंग के लिए टर्बाइन की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें आगे और ऊपर की तरफ खुलने वाले ले मैंस शैली के दरवाजों का इस्तेमाल किया है।
BMW i-विजन कॉन्सेप्ट कार
BMW ने 6 जनवरी, 2023 को लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में BMW i-विजन DEE कॉन्सेप्ट कार से पर्दा उठाया था। इसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इसमें खास 240 ई-इंक पैनल दिए गए हैं, जिसकी मदद से यह गाड़ी रंग बदलती है। इस कॉन्सेप्ट कार को कंपनी के न्यू क्लास प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह गाड़ी एक बार चार्ज करने में 500 से 700 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
ओपल एक्सपेरिमेंटल कॉन्सेप्ट कार
ओपल ने 10 सिंतबर को म्यूनिख इंटरनेशनल मोटर शो (IAA) में एक्सपेरिमेंटल इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कॉन्सेप्ट कार से पर्दा उठाया था। यह स्टेलेंटिस STLA प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें बेहतर ऐयरोडायनेमिक्स के लिए बिना फ्रेम के दरवाजे दिए गए हैं। इसके केबिन में प्रोजेक्शन सिस्टम दिया गया है, जो डैशबोर्ड के ऊपर कार से जुडी हर तरह की जानकारी देने में सक्षम है। इस EV में स्टीयर-बाय-वायर सिस्टम है, जो स्टीयरिंग व्हील को ऑटोमैटिक मोड में चलाने में सक्षम है।
निसान मैक्स-आउट कॉन्सेप्ट कार
3 फरवरी, 2023 को निसान मोटर्स ने निसान फ्यूचर्स इवेंट में मैक्स-आउट कनवर्टेबल कॉन्सेप्ट कार को पेश किया था। इस गाड़ी को 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की पहली कन्वर्टेबल कार होगी। इस गाड़ी को फ्यूचरिस्टिक लुक मिला है और कंपनी जल्द ही इसका उत्पादन भी शुरू करने वाली है। इसमें आरामदायक टू-सीटर केबिन मिलता है, जिसमें डोर पैनल पर कई लाइट बार, एक इल्युमिनेटेड योक-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील और एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ बकेट-स्टाइल सीट्स दी गई हैं।